पटना, 7 दिसंबर। जीएसी जूनियर ने परमेश्वर राय मेमोरियल अंडर-15 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के प्री क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। स्थानीय संजय गांधी स्टेडियम में चल रहे इस टूर्नामेंट के अंतर्गत खेले गए मैच में जीएसी जूनियर ने स्किल क्रिकेट एकेडमी को 8 विकेट से पराजित किया।
रविवार को खेले गए मुकाबले में स्किल क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 21. 4 ओवर में सभी विकेट खोकर 103 रन बनाए। जवाब में जीएसी जूनियर ने लक्ष्य को 12.1 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। विजेता टीम के अमृत राज को प्लेयर आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
स्किल क्रिकेट एकेडमी: 21.4 ओवर में 103 रन पर आलआउट, यश 22, रेहान 10, राहुल राज 22, भास्कर 19, अतिरिक्त 11, अमृत राज 3/5, चंद्रा 3/15, शिवम मस्सी 1/20, रेयांश 1/21, शिवम कुमार 1/7.
जीएसी जूनियर: 12.1 ओवर में दो विकेट पर 106 रन, अमृत राज 29, चंद्रा 27, राज रोशन 25, अतिरिक्त 18, किशन 1/7, भास्कर 1/15.