नई दिल्ली। IPL इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का शेड्यूल जारी हो गया है। बीसीसीआई ने रविवार को शेड्यूल जारी किया। 26 मार्च को आईपीएल का पहला मुकाबला खेला जाएगा, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की भिड़ंत होगी।
इस बार का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हो रहा है। एमएस धौनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स ने पिछले साल यानी 2021 का खिताब अपने नाम किया था।
आईपीएल 2022 के लीग का आखिरी मैच 22 मई को 7.30 बजे वॉनखेड़े स्टेडियम में ही होगा। जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स की टीमें आमने-सामने होंगी।
इस बार होने वाले लीग के सभी 70 मैच मुंबई और पुणे में खेले जाएंगे। मुंबई में कुल 55 मैच होने हैं, जबकि पुणे में 15 मैच खेले जाएंगे। इस बार मुंबई के वॉनखेड़े में 20, सीसीआई में 15, डीवाई पाटिल स्टेडियम में 20 मैच खेले जाएंगे, जबकि पुणे से MCA स्टेडियम में 15 मैच होंगे।




