रांची। हटिया सीसी की टीम ने आज यहां लिटिल विंग्स स्कूल बी डिविजन क्रिकेट लीग के तहत खेले गए मैच में अ गोड़ा ऑरेंज को 6 विकेट से पराजित किया। अल्मोड़ा के टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में 156 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। किशन ने 44, अभिषेक ने 34 और सेतु ने 22 रनों का योगदान किया। आदित्य ने 20 रन देकर चार विकेट लिए जबकि मोहित और आशुतोष को दो-दो विकेट मिले। जवाबी पारी खेलने उतरी हटिया की टीम ने 20.5 ओवर में 4 विकेट पर 159 रन बनाकर जीत हासिल कर ली जिसमें अंकित ने नाबाद 69 रन की पारी खेली। मनीष ने 33 और सूर्य ने 17 रनों का योगदान किया। मनीष कुमार को दो विकेट मिले।
7