जामताड़ा। जामताड़ा जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित शहीद प्रमोद कुमार मेमोरियल सीनियर क्रिकेट लीग का खिताब फ्रेंड्स क्लब मिहिजाम ने जीत लिया।
फाइनल मैच न्यू सनराइज स्पोर्ट्स क्लब चित्रा बनाम फ्रेंड्स क्लब मिहिजाम के बीच खेला गया।टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए फ्रेंड्स क्लब मिहिजाम की टीम ने निर्धारित 30 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए।
अमित कुमार ने 36, युवराज सिंह ने 16, शशि कुमार ने 16 तथा अविनाश कुमार ने 15 रन का योगदान दिया। चित्रा की ओर से अविनाश ने 6 ओवर में 2 विकेट , विक्रम शर्मा 6 ओवर 2 विकेट तथा शुभम ने 6 ओवर में 2 विकेट हासिल किए
जवाब में चित्रा की टीम ने 142 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस प्रकार फ्रेंड्स क्लब मिहिजाम की टीम ने इस फाइनल मुकाबले को 20 रन से जीत लिया। चित्रा की ओर से अविनाश कुमार ने 40 रन, राज रोशन ने 21 रन तथा गणेश राय ने 21 रन का योगदान दिया।

फ्रेंड्स क्लब के अविनाश कुमार ने 5 ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट, आनंद यादव 5 ओवर में 23 रन देकर तीन विकेट तथा ओम सिंह 6 ओवर में 29 देकर दो विकेट हासिल किए।
मैन ऑफ द मैच अविनाश कुमार रहे तथा पूरी लीग में बेहतर ऑलराउंड परफॉर्मेंस के लिए मैन ऑफ द सीरीज का खिताब मिहिजाम के कौशल सिंह को मौजूद मुख्य अतिथि महोदय उपायुक्त जामताड़ा के द्वारा दिया गया।
आज के विजेता टीम तथा उपविजेता टीम को भी मुख्य अतिथि उपायुक्त जामताड़ा ने पुरस्कृत किया। साथ में दोनों अंपायर मोहन प्रसाद, अजय यादव तथा स्कोरर नवनीत शर्मा एवं दोनों ग्राउंड्समैन को टी-शर्ट देकर मुख्य अतिथि के द्वारा सम्मानित किया गया।

आज के मंच का संचालन संघ के उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश कात्यायन के द्वारा किया गया तथा संघ के सचिव युगेश कुमार सिंह ने फाइनल मैच का वृतांत मंच के द्वारा समूह के सामने रखा तथा आगामी होने वाली स्कूल लीग की भी चर्चा की गई।
इस समापन समारोह में मंच पर संघ के अध्यक्ष निगम कृष्णा सिंह, कोषाध्यक्ष रविंद्र कुमार झा, उपाध्यक्ष उज्जवल भोक्ता, कुणाल सिंह, सदस्य तरुण दास, विक्रम शर्मा मौजूद थे।