25 C
Patna
Saturday, December 2, 2023

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने दिया विवादित बयान, कहा-बल्ले से छक्के मार सकता हूं, तलवार से इंसान

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर जावेद मियांदाद एक बार फिर विवादित बयान देकर सुर्खियों में हैं। उन्होंने कहा है कि बल्ले से छक्के मार सकता हूं और तलवार से इंसान। यह बयान उन्होंने जम्मू-कश्मीर आर्टिकल 370 हटने पर दिया है। इस बयान का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जावेद मियांदाद ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम की जर्सी पहनी हुई है और वो विवादित बयान देते दिख रहे हैं।

जावेद मियांदाद ने विवादित बयान देते हुए कहा, कश्मीरी भाइयों फिक्र मत करो हम आपके साथ हैं। मेरे पास बल्ला भी है, पहले छक्का मारा था, अब ये तलवार भी है। बल्ला भी तेज था अब तलवार भी तेज है। जब मैं बल्ले से छक्का मार सकता हूं तो इस तलवार से इंसान क्यों नहीं मार सकता।

ऐसा पहली बार नहीं है कि जावेद मियांदाद ने कश्मीर मुद्दे पर ऐसे बयान दिए हों, इससे पहले वो हिंदुस्तान को परमाणु बम की धौंस भी दिखा चुके हैं। जावेद मियांदाद ने कहा था, ‘मैं पहले भी कह चुका हूं भारत एक डरपोक देश है। अभी तक इन्होंने किया क्या है? परमाणु बम हमने ऐसे ही नहीं रखा है, हमने चलाने के लिए रखा हुआ है। हमें मौका चाहिए और हम साफ कर देंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights