पटना। बिहार फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में पटना के सेलिब्रेशन वेंकट हॉल में बिहार फुटबॉल डेवलपमेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें बिहार के करीब 70 अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर के फुटबॉलरों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव सैयद इम्तियाज हुसैन की।
समय की व्यस्तता के कारण अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एवं अर्जुन अवॉर्डी दीपक मंडल, अभय कुमार, सतीश भारती एवं महिला अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी श्यामा रानी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस कार्यक्रम में भाग लिया। सभी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने एक सुर में बिहार के फुटबॉल को किस तरह आगे बढ़ाया जाए इस पर इस संगोष्ठी में अपना विचार रखा एवं अपने अनुभव को सभी के साथ साझा किया।
सभी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने सचिव बिहार फुटबॉल एसोसिएशन के सैयद इम्तियाज हुसैन को आश्वासन दिलाया कि हम सब बिहार के फुटबॉल के प्रति जो भी कार्य करना होगा हम तैयार हैं। दीपक मंडल ने कहा कि बिहार झारखंड बटवारा से पहले टाटा फुटबॉल एकेडमी में रहते बिहार से अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में पदार्पण किया और उनके अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छे खेल को देखते हुए भारत सरकार ने उन्हें अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया।
अभय कुमार एवं सतीश कुमार ने कई अंतरराष्ट्रीय मैचों में अपना जलवा बिखेरते हुए भारतीय टीम को बुलंदियों पर पहुंचाया। श्यामा रानी ने कई अंतरराष्ट्रीय मैच में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया अभी वह बिहार राज्य के पुलिस बल की टीम में नियुक्त की गई हैं।
अंतर्राष्ट्रीय महिला खिलाड़ी अंसा कुमारी ने फुटबॉल डेवलपमेंट के बारे में कार्यक्रम में काफी कुछ कहा। अन्य राष्ट्रीय खिलाड़ी जैसे संजय कुमार दयाल, संजीव कुमार सिंह, नौशाद आलम, एसके मजूमदार, सत्येंद्र कुमार, राकेश प्रकाश सिंह, मोहम्मद शफीक अहमद, असगर हुसैन, कोमल कुमारी, सूर्यकांत एवं असगर अली ने बिहार फुटबॉल के क्षेत्र में कैसे आगे बढ़े इस संबंध में अपना विचार रखा। पूर्व एनआईएस कोच नंदकिशोर प्रसाद एवं बिहार फुटबॉल एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट रविंद्र प्रसाद सिंह ने बिहार के फुटबॉल के डेवलपमेंट पर अपना विचार रखा।
मंच का संचालन बिहार फुटबॉल टीम के कोच संतोष कुमार सिंह ने किया बिहार। फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव सैयद इम्तियाज हुसैन सभी अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय खिलाड़ियों का इस कार्यक्रम में अपना विचार रखने एवं शामिल होने पर अपना आभार प्रकट किया एवं अंत में धन्यवाद ज्ञापन श्री के के सिंह ने किया।




