नईदिल्ली, 3 सितंबर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज अजय रात्रा को पुरुष सीनियर टीम की चयन समिति का नया सदस्य बनाया गया है।
इस चयन समिति में आगरकर के अलावा शिव सुंदर दास, सुब्रतो बनर्जी और एस शरत भी हैं। रात्रा चयन समिति में उत्तर क्षेत्र की अगुवाई करेंगे। वह अजीत आगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति में सलिल अंकोला की जगह लेंगे।
रात्रा ने भारत के लिए छह टेस्ट मैच और 12 एकदिवसीय मैच खेले हैं। उनके नाम हरियाणा की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलते हुए 99 प्रथम श्रेणी मैचों में 4029 रन और 240 शिकार हैं। वह 2023 में भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर एकदिवसीय श्रृंखला के दौरान टीम के कोचिंग स्टाफ़ में भी थे। इससे पहले वह असम, उत्तर प्रदेश और पंजाब की टीमों की भी कोचिंग कर चुके हैं।
रात्रा राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) बेंगलुरू से भी जुड़े हुए थे और सीनियर एवं जूनियर महिला क्रिकेट के अलग-अलग कोचिंग कार्यक्रमों का भी हिस्सा थे। आईपीएल 2021 के दौरान वह दिल्ली कैपिटल्स में रिकी पोंटिंग की कोचिंग दल में भी सहायक कोच के रूप में शामिल थे।