पटना, 14 अगस्त। पटना जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित होने वाले अंपायर व स्कोरर सेमिनार के लिए कुल 25 व्यक्तियों ने फॉर्म भरा।
यह जानकारी देते हुए पटना जिला क्रिकेट संघ के सचिव राजेश कुमार और उपाध्यक्ष रहबर आबदीन ने संयुक्त रूप से बताया कि संघ के कार्यालय पुष्पांजलि कॉम्प्लेक्स, बोरिंग रोड में सुबह 10.30 से 1.00 बजे तक फॉर्म वितरित किया और लोगों ने ऑन स्पॉट फॉर्म भर कर जमा कर दिया। फार्म वितरण का कार्यक्रम डॉ मुकेश कुमार सिंह की देखरेख में संपन्न हुआ।
इन दोनों ने कहा कि फॉर्म के लिए कोई राशि नहीं ली गई है और आगे भी उन्हें कोई पैसा नहीं लिया जायेगा। इस सेमिनार का सारा खर्च पटना जिला क्रिकेट संघ के द्वारा वहन किया जायेगा।

इन दोनों कहा कि योग्य अंपायर व स्कोरर के बिना किसी भी मैच का सफल आयोजन नहीं हो सकता है। समय के अनुसार क्रिकेट खेल के नियम बदलते रहते हैं। आने वाले सेमिनार में इन्हें नई जानकारियों से अवगत कराया जायेगा जो न केवल इनके लिए बल्कि संघ के लिए फायदेमंद होगा। संघ चाहता है कि उसके द्वारा आयोजित होनी वाली क्रिकेट लीग निष्पक्ष तरीके से हो।
पीडीसीए के उपाध्यक्ष रहबर आबदीन ने कहा कि पटना जिला क्रिकेट संघ के लिए सबसे बड़ी खुशी की बात यह है कि लंबे अंतराल के बाद उसके प्रतिनिधि की बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की बैठक में प्रतिभागिता होगी। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा 18 अगस्त को आयोजित होने वाले एजीएम, एसजीएम और कोषाध्यक्ष पद के चुनाव में पटना जिला क्रिकेट संघ के सचिव राजेश कुमार पटना का प्रतिनिधित्व करेंगे।
उन्होंने कहा कि संघ की गतिविधियां तय कार्यक्रम के साथ काम चलती रहेंगी। उन्होंने कहा कि जिन-जिन मुद्दों पर संघ के सीओएम की बैठक में चर्चा हुई थी उस अमल शुरू कर दिया गया है और इस वर्ष पटना जिला क्रिकेट लीग समेत तमाम आयोजनों को और भी बेहतर तरीके से कराया जायेगा।