20 C
Patna
Saturday, November 23, 2024

43 सालों में पहली बार Muzaffarpur District Cricket Association की कमान महिला के हाथ में

मुजफ्फरपुर, 29 दिसंबर। मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ में शुक्रवार को एक नये युग की शुरुआत हुई। पहली बार इसकी कमान एक महिला के हाथों में होगी। शुक्रवार को गन्नीपुर स्थित एक विवाह भवन में संपन्न संघ की आमसभा में अर्चना शर्मा को निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिया गया।

संघ का गठन वर्ष 1980 में हुआ था। तब से अब तक इसकी कमान पुरुषों के हाथों में रही है। मौके पर रचना शर्मा ने कहा की उनकी कोशिश मुजफ्फरपुर में क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक ले जाना होगा। इसके लिए सभी क्लब के प्रतिनिधियों के सहयोग की जरूरत होगी। पिछले कुछ सालों से जिला की टीम हेमन ट्रॉफी के जोनल मुकाबले में ही फिसड्डी साबित होती रही है।

ऐसे में उनके सामने सबसे पहली चुनौती जिला टीम को जोनल से आगे ले जाना होगा। जिला क्रिकेट संघ की कार्यकारिणी में तीन और नये चेहरे भी शामिल हुए हैं। यह हैं उपाध्यक्ष निशांत कुमार, सचिव संजय वर्मा उर्फ अंशु व संयुक्त सचिव अभय शाही। कोषाध्यक्ष नीरज कुमार इकलौते ऐसे पदाधिकारी हैं, जो पिछली कमेटी में भी शामिल थे। विजेताओं को चुनाव पर्यंवेक्षक मनोज कुमार मिश्रा ने प्रमाण पत्र सौंपा।

आमसभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व अध्यक्ष रवि किरण ने कहा कि वर्तमान समय में जिला क्रिकेट संघ से सम्बद्ध अधिकांश क्लब की कमान पूर्व क्रिकेटर के हाथों में है। ऐसे में नये खिलाडियों के पास उनके अनुभव का लाभ उठाने का मौका है। पर, इसके लिए इन पूर्व खिलाडियों को मैदान में नये लड़कों के साथ समय बिताना होगा। वहीं, पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि संघ का काम खिलड़ियों के लिए अवसर मुहैया कराना है। खिलाडियों को तराशने की असली जिम्मेदारी क्लब की होती है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में टीम के चयन की प्रक्रिया पारदर्शी बनाने के लिए कई ठोस कदम उठाये गये। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी।

मौके पर सभी क्लब/अकादमी के पदाधिकारियों के अलावा पूर्व क्रिकेटर अभिजीत तिवारी, सुरेंद्र कुमार, अरविंद कुमार, विकास रंजन, पवन कुमार आदि लोग उपस्थित थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights