सियोल। दक्षिण कोरिया ने शनिवार को तुर्कमेनिस्तान पर 5-0 से बड़ी जीत के साथ अपने विश्व कप फुटबॉल क्वालीफाईंग अभियान की 19 महीने के बाद शानदार शुरुआत की।
स्ट्राइकर ह्वांग उइ जो ने गोयांग में खेले गये मैच में दक्षिण कोरिया की तरफ से 10वें मिनट में पहला गोल किया जबकि नाम ताइ ही ने पहले हाफ के आखिरी क्षणों में दूसरा गोल दागा।
किम यंग गॉन, क्वांग चांग हून और ह्वांग ने दूसरे हाफ में गोल करके कोरियाई टीम की बड़ी जीत सुनिश्चित की जिससे उसके ग्रुप एच में चार मैचों में 10 अंक हो गये हैं। इससे उसने तीसरे दौर में जगह बनाने और लगातार 10वीं बार विश्व कप के लिये क्वालीफाई करने की तरफ मजबूत कदम बढ़ाये।
दूसरे दौर के आठ ग्रुप में केवल ग्रुप एच ही ऐसा है जिसमें पांच की बजाय चार टीमें हैं क्योंकि उत्तर कोरिया कोविड-19 महामारी के कारण क्वालीफाईंग टूर्नामेंट से हट गया था। शीर्ष पर रहने वाली टीम तीसरे दौर में स्वत: जगह बनाएगी।
लेबनान के भी दक्षिण कोरिया के समान अंक हैं लेकिन वह गोल अंतर में दूसरे स्थान पर है। लेबनान ने एक अन्य मैच में श्रीलंका को 3—2 से हराया जिसकी यह लगातार पांचवीं हार है। उधर ग्रुप डी में सऊदी अरब ने रियाद में यमन पर 3—0 की जीत से उज्बेकिस्तान पर पांच अंक की बढ़त बना ली है।
कनाडा की विश्व कप क्वालीफायर में अरूबा पर 7-0 से जीत
ब्रेडेनटन। लुकास कावलिनी के दो गोल तथा अल्फोंसो डेविस, साइल लेरिन और जोनाथन डेविड के आखिर में किये गये गोल के दम पर कनाडा ने विश्व कप फुटबॉल क्वालीफाईंग मैच में अरूबा पर 7-0 से बड़ी जीत दर्ज की।
कनाडा को दूसरे दौर में जगह बनाने के लिए अब सूरीनाम से भिड़ना है। उसे ग्रुप बी में शीर्ष स्थान हासिल करने और दूसरे दौर में पहुंचने के लिये इस मैच में केवल ड्रा की जरूरत है। ग्रुप बी की विजेता टीम दूसरे दौर में ग्रुप ई की विजेता टीम से भिड़ेगी जिससे निकारागुआ, हैटी और बेलिज दौड़ में बने हैं।
दूसरे दौर की विजेता टीम उत्तर और मध्य अमेरिका तथा कैरेबियाई क्षेत्र के फाइनल राउंड में पहुंचेगी जिसमें अमेरिका, मैक्सिको, कोस्टारिका, होंडुरास और जमैका शामिल हैं।