पटना। बिहार के जूनियर फुटबॉलरों के लिए बहुत ही अच्छी खबर है। आपको मिल सकता है दिल्ली की एक मात्र आईलीग क्लब सुदेवा दिल्ली एफसी की ओर से खेलने का मौका।
जी हां सुदेवा दिल्ली एफसी आगामी 8 मई को पटना में आयोजित करने जा रहा है एक सेलेक्शन ट्रायल जिससे प्रतिभावान फुटबॉलरों का सेलेक्शन किया जायेगा और उसे सुदेवा दिल्ली एफसी की ओर से खेलने का मौका मिल सकता है।
यह ट्रॉयल सुदेवा दिल्ली एफसी और बिहार फुटबॉल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। ट्रायल के दौरान सुदेवा दिल्ली एफसी के सह संस्थापक विजय हकारी खुद मौजूद रहेंगे।
यह जानकारी देते हुए बिहार फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव सैयद इम्तियाज हुसैन ने बताया कि इसमें अंडर-13,15 और 18 के बच्चे हिस्सा ले सकते हैं।
राजधानी पटना के पाटलिपुत्र स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित होने वाले इस ट्रायल के बारे विशेष जानकारी के लिए बिहार फुटबॉल एसोसिएशन के हेड कॉरडिनेटर संतोष कुमार (मोबाइल नंबर-7992284083), बिहार फुटबॉल एसोसिएशन के टेक्निकल मैनेजर ऋषिकेष सिंह (मोबाइल नंबर-6299038423) और पंकज कुमार (मोबाइल नंबर-7279972710) से संपर्क कर सकते हैं।