सीहोर (मध्यप्रदेश)। मध्यप्रदेश फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में सीहोर जिला फुटबॉल द्वारा आयोजित मध्यप्रदेश प्रीमियर लीग फुटबॉल के दूसरे दिन खेले गए मैच में मदन महाराज एफसी भोपाल ने बड़वानी एफसी, बड़वानी को 3-1 से पराजित किया।
भोपाल की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। मैच के आरंभ होते ही पहला गोल छठे मिनट में जर्सी नंबर 11 पी.संथोंई ने दागा। इसके बाद निखिल पाटिल ने दे दनादन करते हुए नौवें और 16वें मिनट में गोल दाग कर पहले हाफ में अपनी टीम को 3-0 की महत्वपूर्ण बढ़त दिला दी।
नींबू-पानी के बाद दोनों टीमें तरोताजा होकर उतरीं। दूसरे हाफ में भोपाल की टीम डिफेंसिव मूड में दिखाई दी जिसका फायदा उठाते हुए बड़वानी के साहिल तमांग ने 64वें मिनट में गोल दाग कर अपनी टीम को थोड़ी राहत पर आखिरकार भोपाल ने बड़वानी पर 3-1 की शानदार जीत दर्ज कर ली।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार फुटबॉल में इंटरनेशनल मैच कमिश्नर रह चुके गौतम कार व एस एच ए नकवी ने विजेता टीम के निखिल पाटिल को प्रदान किया।
आज का मैच के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप चौहान ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। जिला फुटबॉल संघ के उपाध्यक्ष सुधीर व्यास ने पुष्प माला पहनाकर प्रदीप चौहान का स्वागत किया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार साथी काफी संख्या में उपस्थित थे। उन्होंने भी प्रदीप चौहान जी को पुष्प गुच्छ भेंट किए। आज के मैच के निर्णायक सदानंद ठाकुर ,मुजम्मिल खान, मोहम्मद रईस,अतुल तिवारी थे।
कल के मैच
प्रथम मैच 10:30 बजे से बालाघाट बनाम खरगोन
दूसरा मैच 12:45 पर भोपाल बनाम जबलपुर
तीसरा मैच 3:00 बजे से बड़वानी बनाम नीमच