लंदन। चेल्सी फुटबॉल क्लब को इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में चार दिन में दूसरी शिकस्त झेलनी पड़ी जिसे वोल्वरहैम्पटन ने 1-2 से पराजित किया।
वहीं मैनचेस्टर सिटी ने भी इन्हीं चार दिनों में दो ड्रॉ खेले। इसलिए मंगलवार की शाम लीग के खिताब के दो दावेदारों के लिये भूल जाने वाली रही। वोल्वरहैम्पटन ने जहां ‘स्टापेज टाइम’ में विजयी गोल किया वहीं सिटी को वेस्ट ब्रोमविच एलबियोन से अंक बांटने पड़े जो इस सत्र में रेलीगेशन होने वाले क्लबों के दावेदारों में से एक है।
मैनचेस्टर सिटी और वेस्ट ब्रोमविच एलबियाने के बीच मुकाबला 1-1 से ड्रॉ रहा। शनिवार को एवर्टन से 0-1 से हारने वाले चेल्सी क्लब ने पहले स्थान पर पहुंचने का जबकि मैनचेस्टर सिटी शीर्ष दो क्लब टोटेनहम और लीवरपूल के करीब पहुंचने का मौका गंवा दिया।
चेल्सी के लिये ओलिवर गिरोड ने 49वें मिनट में गोल कर बढ़त दिलायी। लेकिन वोल्वरहैम्पटन ने डेनियल पोडेंस के 66वें मिनट में किये गये गोल से बराबरी हासिल की फिर पुर्तगाल के पेड्रो नेटो ने स्टापेज टाइम के पांचवें मिनट में विजयी गोल किया।
रियाल मैड्रिड की जीत में चमके बेंजेमा
बार्सिलोना। करीम बेंजेमा के दो गोल की मदद से रियाल मैड्रिड ने स्पेनिश लीग फुटबॉल टूर्नामेंट ला लिगा में दस खिलाड़ियों के साथ खेल रहे एथलेटिक बिलबाओ को 3-1 से हराया।
बिलबाओ की टीम मैच में अधिकतर समय दस खिलाड़ियों के साथ खेली लेकिन इसके बावजूद उसने रीयाल को कड़ी चुनौती दी। ऐसे में बेंजेमा ने इस सत्र में अपना नौवां और दसवां गोल करके अपनी टीम को जीत दिलायी। रियाल अब अंकतालिका में रियाल सोसिदाद और एटलेटिको मैड्रिड के बाद तीसरे स्थान पर पहुंच गया है।
बिलबाओ ने 14वें मिनट में ही रॉल गर्सिया को गंवा दिया था जिन्हें तब दूसरा पीला कार्ड मिला था। ला लिगा के अन्य मैचों में सेविला ने सियुडाड डि लुसेना को 3-0 से ओसासुना ने टोमारेस को 6-0 से और विल्लाडोलिडने कैंटोलागुआ को 5-0 से हराया। हुएस्का को मार्चामलो पर 3-2 से जीत के लिये संघर्ष करना पड़ा।