पटना। ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन द्वारा जारी निर्देश के आलोक में बिहार फुटबॉल संघ ने आने वाले दिनों में सभी प्रकार के टूर्नामेंट में भाग लेने हेतु कोविड -19 टीकाकरण के दोनों डोज का सटिर्फिकेट प्रस्तुत करने को अनिवार्य कर दिया हैं।
उपर्युक्त जानकारी बिहार फुटबॉल संघ के सचिव सैयद इम्तियाज हुसैन ने दी।उन्होंने कहा कि राज्य में आयोजित होने वालों सभी स्तर के टूर्नामेंट में खेलने वाले खिलाड़ी, तकनीकी अधिकारी, फील्ड कर्मी को कोविड-19( कोरोना) का दोनों डोज टीकाकरण कराने का निर्गत प्रमाण-पत्र मैच पूर्व देना होगा।
साथ हीं आयोजन समिति से जुड़े लोगों को भी टीकाकरण प्रमाण-पत्र देना होगें।श्री हुसैन के अनुसार भारत सरकार एवं बिहार सरकार का निर्देश मिलते हुए राज्य में फुटबॉल टूर्नामेंट एवं अन्य गतिविधि शुरू होगी।प्रशिक्षण शिविर के दौरान भी ए.आई.एफ.एफ.के निर्देश का सख्ती से पालन होगा।जो खिलाड़ी व तकनीकी अधिकारी कोविड-19 टीकाकरण प्रमाण-पत्र नहीं जमा करेंगे, उन्हें गतिविधि से बाहर रखा जाएगा।