पटना। बिहार क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने संघ के पदाधिकारियों, जिला संघ के पदाधिकारियों, राज्य के सभी क्रिकेटरों व क्रिकेट प्रेमी संपूर्ण खेल जगत से अपील की है कि लॉकडाउन पर सरकारी निर्देशों का अक्षरश: पालन करें और कोरोना जैसी महामारी पर विजयी हासिल करें।


उन्होंने कहा कि इस महामारी पर विजयी हासिल करने का एकमात्र उपाय है डिस्टेंस मैटेन। आप एक-दूसरे से दूर रहने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि अभी नाजुक समय और ऐसे में हम सबों को पूरी सावधानी बरतनी होगी।
उन्होंने सबों को चैत्र नवरात्रा की शुभकामनाएं और बधाई दी है और घर में पूजा-अर्चना करें।