पटना। अंतर बाबू एफसी फाइव-ए-साइड फुटबॉल लीग की शुरुआत शुक्रवार से मुजफ्फरपुर के सकरा प्रखंड के केशोपुर गांधी मैदान में होगी। लीग का फाइनल मुकाबला सात तारीख की रात में होगी।
बाबू एफसी फाउंडेशन के द्वारा आयोजित यह लीग बिहार फुटबॉल एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त है,जिसमे पेफी बिहार, के.डी.एस, ग्लोबल पब्लिक स्कूल केशोपुर, हीलिंग टच फिजियोथेरेपी का अहम योगदान है।
इसमें बाबू एफसी के रजिस्टर्ड खिलाड़ी ही खेलते हुए नजर आएंगे। पांच खिलाड़ी में एक महिला खिलाड़ी का खेलना अनिवार्य होगा।
लीग के डायरेक्टर मुजफ्फरपुर फुटबॉल एसोसिएशन के चेयरमैन असगर हुसैन को बनाया गया है। कुल चार टीमें सिंगल लीग फॉरमेट पर आधारित एक दूसरे से भिड़ेगी। चारो टीम के अलग अलग मालिक है ,जिसमे बाबू फाल्कन के मालिक राजा बाबू हैं, बाबू टाइगर्स के मालिक हर्ष कौशिक हैं,बाबू जैगुआर के मालिक मनीष सिंह है,एवं बाबू लायंस के मालिक तरुण प्रकाश हैं।
फाउंडेशन के अध्यक्ष इम्तियाज हुसैन ने बताया कि लीग में क्रमशः7000, 5000, 3000 एवं 2000 का पुरुस्कार राशि सभी टीमों को प्रदान की जाएगी।
फाउंडेशन के चेयरमैन सोनू बाबू ने कहा कि तीन दिनों तक चलने वाली यह लीग काफी ही रोमांच से भरा होगा। बाबू एफसी फाउंडेशन फुटबॉल के विकास के लिये प्रतिबद्धता से काम कर रही है।