पटना। स्थानीय संजय गांधी स्टेडियम, गर्दनीबाग में खेले जा रहे प्रथम अंबेडकर रमई राम मेमोरियल अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को दो मुकाबले खेले गए। टूर्नामेंट का पहला मैच आरपीएस स्कूल सुपौल बनाम गोल्डन वैली सेंट्रल स्कूल के बीच खेला गया। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरपीएस स्कूल, सुपौल की टीम ने 20 ओवर मे 161 रनों का लक्ष्य दिया।
जवाब में गोल्डन वैली सेंट्रल स्कूल की टीम ने 19.5 ओवर मे मात्र 1 विकेट से लक्ष्य को हासिल किया। विजेता टीम के शुभम दुबे को महत्वपूर्ण 36 रन एवं दो बहुमूल्य विकेट लेने के लिए मुंहफट पोटैटो चिप्स पटना के बिजनेस हेड विकास प्रियदर्शी के साथ मदर टेरेसा स्कूल के डायरेक्टर अरविंद पंकज एवं गोल्डन वैली सेंट्रल स्कूल के डायरेक्टर पंकज कुमार द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
वहीं दूसरा मुकाबला रॉयल क्रिकेट स्कूल बनाम ओम पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल क्रिकेट स्कूल ने 193 रनों का लक्ष्य दिया जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी ओम पब्लिक स्कूल की टीम 20 ओवर मे 8 विकेट गंवा कर मात्र 140 रन ही बना सकी। विजेता टीम के करण यादव को 35 रन और तीन महत्वपूर्ण विकेट लेने के समाज सेवी एवं युवा समाजसेवी अमित यादव द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।