पटना। बिहार की महिला अंडर-23 टीम बीसीसीआई की टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में हार से पीछा नहीं छुड़ा पा रही है। इस बार बिहार को दिल्ली ने आसानी से 63 रन से हरा दिया। लेकिन सबसे खराब स्थित यह रही कि बिहार की कोई भी खिलाड़ी दोहरे अंक तक नहीं पहुंच सकी। टीम का सर्वोच्च स्कोर अतिरिक्त (19) का रहा। ग्रुप ए में इस तरह बिहार को लगातार पांचवीं हार का सामना करना पड़ा। अब बिहार की टीम अपना अंतिम लीग मैच उत्तराखंड से खलेगी।
गुवाहाटी में खेले गये इस मैच में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले खेलने काैसला किया। उसने निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट पर 1०9 रन का स्कोर खड़ा किया। दिल्ली के लिए ओपनर और कप्तान आयुषी सोनी हालांकि शून्य पर आउट हो गयीं, लेकिन टीम के लिए श्वेता सेहरावत ने 35, सिमरन बहादुर ने 30 और प्रतिका रावल ने नाबाद 39 रन की पारी खेली। बिहार के लिए एक-एक विकेट प्रियंका कुमारी और आर्या सेठ ने हासिल किया।
जवाब में बिहार की टीम निर्धारत 20 ओवर में आठ विकेट पर केवल 46 रन ही बना सकी। सबसे ज्यादा सात रन कप्तान शिखा सिंह के बल्ले ने निकले। इसके अलावा प्रीति ने 6, अपूर्वा कुमारी ने 6, श्रुति गुप्ता ने 4, याशिता ने 4, प्रियंका ने 4, हार्शिता ने 3, आर्या सेठ ने 1 रन का योगदान किया। प्रगति और निवदिता भारती खाता नहीं खोल सकी। दिल्ली की तरफ से रिया शर्मा और आयुषी सोनी ने दो-दो तथा सिमरन बहादुर, मधु सिंह और प्रिया मिश्रा ने एक-एक विकेट हासिल किया।