Home Slider प्री क्वार्टरफाइनल में पहुंच कर फेडरर ने किया फ्रेंच ओपन टेनिस से हटने का फैसला

प्री क्वार्टरफाइनल में पहुंच कर फेडरर ने किया फ्रेंच ओपन टेनिस से हटने का फैसला

by Khel Dhaba
0 comment

रोजर फेडरर ने रविवार को बड़ा ऐलान कर दिया। फेडरर फ्रेंच ओपन टेनिस के प्री क्वार्टरफाइनल में पहुंचने के बाद इस टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया। उनके इस फैसले के बाद उनके 21वें ग्रैंड स्लैम खिताब की तलाश पर फिलहाल रोक लग गई है। फेडरर ने कहा कि मुझे नहीं पता कि मैं खेलूंगा या नहीं’

फेडरर ने एक बयान में कहा, घुटने की दो सर्जरी और एक साल से अधिक के रिहेबेलिटेशन के बाद ये महत्वपूर्ण है कि मैं अपने शरीर की सुनूं और ये सुनिश्चित करूं कि मैं अपने आप को ठीक होने के रास्ते पर जल्दी से आगे नहीं बढ़ाऊं। अपनी टीम के साथ चर्चा के बाद, मैंने फैसला किया है कि मुझे आज रोलां-गैरों से हटना होगा।

39 साल के फेडरर ने 59वीं रैंकिंग के जर्मनी के डॉमिनिक कोपफर को एक कड़े मुकाबले में 7-6 (5), 6-7 (3), 7-6 (4), 7-5 से शिकस्त दी। 20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता ने तीन घंटे और 39 मिनट तक चले मुकाबले में कोपफर को मात दी। प्री क्वार्टर फाइनल में अब फेडरर का सामना नौवीं सीड मैटियो बेरेटिनी से होना था।

फेडरर का पिछले साल ही दो बार घुटने की सर्जरी हुई थी और ऑस्ट्रेलियन ओपन 2020 के बाद से वो केवल अपना तीसरा ही टूर्नामेंट खेल रहे थे। आठ बार के विबंलडन चैंपियन फेडरर 21 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता हैं और उनका पसंदीदा ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट विंबलडन 28 जून से शुरू होना है।

You may also like

Leave a Comment

Our Company

Lorem ipsum dolor sit amet, consect etur adipiscing elit. Ut elit tellus, luctus nec ullamcorper mattis.

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2021 – All Right Reserved. Designed and Developed by PenciDesign

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights