26.7 C
Patna
Sunday, November 24, 2024

Patna District Junior Division Cricket League में एफसीआई, ब्लू स्टार व भंवर पोखर सीसी विजयी

पटना, 16 जून। पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में रविवार यानी 16 जून को खेले गए मुकाबलों एफसीआई, ब्लू स्टार और भंवर पोखर सीसी ने जीत हासिल की।

एफसीआई ने एमएम सीसी को 76, ब्लू स्टार ने कदमकुआं सीसी को 58 जबकि भंवर पोखर सीसी ने पीरमुहानी सीसी को 1 विकेट से हराया।

एफसीआई बनाम एनएम सीसी
खेमनीचक ग्राउंड पर खेले गए इस मैच में टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए एफसीआई ने नितीन (77 रन) और प्रकाश कुमार (67 रन) के अर्धशतकों की मदद से 25 ओवर में 3 विकेट पर 223 रन बनाये। जवाब में एनएमसीसी की टीम 25 ओवर में 9 विकेट पर 147 रन बना कर ऑल आउट हो गई।  एफसीआई के आशीष कुमार ने 5 विकेट चटकाये। आशीष को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर
एफसीआई : 25 ओवर में 3 विकेट पर 223 रन, नितिन कुमार 77, प्रकाश 67, रोहित 29, श्रेयश राज नाबाद 28, यश 1/29, अनमोल आनंद 1/35, तुषार सिंह 1/46

एनएम सीसी : 25 ओवर में 9 विकेट पर 147 रन, अयान आर्या 12, आर्यन 20, अनमोल आनंद 35, सुधाकर कोहली 11, अमन राज 10, सत्यजीत 12, अतिरिक्त 30,शुभम 1/26, आशीष 5/23, अनुराग 2/30, प्रेयांश राज 1/2

ब्लू स्टार बनाम कदमकुआं सीसी
मनोज कमलिया स्टेडियम में खेले गए इस मैच में ब्लू स्टार सीसी ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 25 ओवर में सभी विकेट खोकर 158 रन बनाये। अमन ने 67 रन बनाये। जवाब में कदमकुआं सीसी की टीम 20.4 ओवर में 100 रन पर ऑल आउट हो गई। विजेता टीम के गुड्डू (9 रन, 3 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

 संक्षिप्त स्कोर
ब्लू स्टार : 25 ओवर में 158 रन पर ऑल आउट अमन 67, प्रणव राज 27, अश्विनी राज 16, अतिरिक्त 18, रोहित शर्मा 1/17, सुशांत 2/29, आयुष राज 4/37, दिनेश 2/26

कदमकुआं सीसी : 20.4 ओवर में 100 रन पर ऑल आउट बॉबी देओल 22, समीर कुमार 11, अतिरिक्त 28,राहुल कुमार 3/9, अभिषेक राजपूत 1/15, प्रणव राज 1/23,गु्ड्डू कुामर 3/33

पीरमुहानी सीसी बनाम भंवर पोखर सीसी
जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी में खेले गए इस मैच में भंवर पोखर सीसी ने टॉस जीता और पीरमुहानी सीसी को बैटिंग का न्योता दिया। पीरमुहानी सीसी ने पहले बैटिंग करते हुए 22.2 ओवर में 9 विकेट पर 143 रन बनाये। जवाब में भंवर पोखर सीसी की टीम 24.1 ओवर में 9 विकेट पर 144 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के जेपी (27 रन, 2 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर
पीरमुहानी सीसी : 22.2 ओवर में नौ विकेट पर 143 रन, रिशु कुमार 64, बंटी 21,प्रिंस कुमार 11, अतिरिक्त 28, पुष्परंजन पुकर 1/24, रौशन 1/16, जेपी 2/13, सवाल कुमार 1/22, देवराज सिंह 1/39, प्रशांत राज 3/14

भंवर पोटर सीसी : 24.1 ओवर में 9 विकेट पर 144 रन, सवाल कुमार 18, जेपी 27, प्रिंस कुमार 23, पुष्परंजन पुकार 12, प्रशांत राज नाबाद 17, अतिरिक्त 29,सन्नी 2/31, बंटी 5/28, प्रांकुर कृष्णा 1/27, कुणाल 1/9

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights