बक्सर। 14वीं फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में मंगलवार को खेले गए मैच में फैज एकादश बक्सर ने जमशेदपुर को 64 रनों से पराजित किया। इस जीत से फैज एकादश ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
आज के मुख्य अतिथि भोजपुरी के सुप्रसिद्ध गायक विष्णु शर्मा, डॉक्टर तनवीर तथा डॉक्टर महेंद्र प्रसाद ने स्वर्गीय फैज अहमद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। नगर परिषद के उप चेयरमैन इंद्र प्रताप सिंह भी मौजूद थे।
जमशेदपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी फैज एकादश बक्सर के बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत की और पहले विकेट पर 60 रनों की साझेदारी हुई और निर्धारित 30 ओवर में कुल 213 रन अपने सभी विकेट खोकर बनाये। पंकज वर्मा ने 47 निखिल ने 46,गोपील ने 33, राजेश यादव नाबाद 33 रन जबकि समर्थ अंकित एवं प्रभात ने 13-13 रनों का योगदान किया। अनिल ने 3, ओंकार ने 2 जबकि युगल रवि एवं विनीत ने 1-1 विकेट प्राप्त किया।
जवाब में जमशेदपुर की टीम की शुरुआत शानदार रही और पहले विकेट पर 36 रन धुआंधार बनाये। दूसरे विकेट 90 रन के योग पर गिरा। इस प्रकार पूरी टीम 150 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। मयंक ने 33 विशाल ने 26,सतीश ने 23, तुषार ने 16,अनिल ने 14 तथा विनीत ने 12 रनों का योगदान किया। अतिरिक्त के रूप में 18 रन बने।बक्सर की तरफ से शमीम ने 3,मनीष,अमित तथा समर्थ ने 2,2 विकेट प्राप्त किया। एक खिलाड़ी रन आउट हुआ। इस प्रकार फैज एकादश बक्सर ने 64 रनों से जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
मैच के दौरान नंद जी तिवारी, राजेंद्र वर्मा,अखिलेश पांडे, ऋषिकेश त्रिपाठी,अजय मानसिकता,ओम जी यादव, राकेश राय,महेंद्र जी,सेठ छन्नूलाल,बल्ली,अरविंद चौबे तथा हजारों की संख्या में दर्शक एवं खेल प्रेमी मौजूद थे ।मैच के अंपायर की भूमिका में सूफी खान एवं निरंजन कुमार थे जबकि स्कोरर आफताब आलम कमेंटेटर विक्की जायसवाल एवं इमरान फरीदी थे। कल का मैच पूर्व मध्य रेलवे दानापुर एवं मुजफ्फरपुर के बीच खेला जाएगा ।
इसे भी पढ़ें
भागलपुर बी डिवीजन क्रिकेट लीग : राकेश, संजू व राजेश की आंधी में उड़ गया उड़ान
सीके नायडू क्रिकेट में बिहार के शकीबुल गणि का तिहरा शतक
पाटलिपुत्र व बुनियाद क्लब ने ठाकुर प्रसाद स्मृति कबड्डी का खिताब जीता
बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी अगले चक्र में
कटिहार जिला क्रिकेट लीग में सन्नी की जीत में सुमित मैन ऑफ द मैच
कूच बिहार ट्रॉफी अंडर-19 क्रिकेट में बिहार बनाम पुडुचेरी मुकाबला ड्रॉ