पटना। राजधानी पटना से ऊर्जा स्टेडियम में खेले जा रहे 36वीं ऑल इंडिया सुखदेव नारायण मेमोरियल अंतर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को खेले गए मुकाबले में संत पॉल इंटरनेशनल हाईस्कूल और कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल की टीमों ने जीत हासिल की। आज के मैच में कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल के शुभम समदर्शी का जलवा। शुभम ने 78 रन बनाये और पांच रन देकर पांच विकेट भी चटकाये। एक अन्य मैच में संत पॉल इंटरनेशनल स्कूल के चिंटू गुप्ता चमके। मैन ऑफ द मैच प्लेयर को पूर्व हॉकी प्लेयर योगेश कुमार, पत्रकार अजीत कुमार और विजय कुमार नारायण चुन्नू ने पुरस्कृत किया।
गुरुवार को खेले गए पहले मैच में संत पॉल इंटरनेशनल हाईस्कूल ने लालमति देवी हाईस्कूल को 8 विकेट से जबकि कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल ने एसडीवी स्कूल को 105 रन से पराजित किया।
इन्दू नारायण फाउंडेशन फॉर यूथ वेलफेयर के तत्वावधान में हो रहे इस टूर्नामेंट की विजेता टीम को दो-दो अंक दिये गए। पहले मैच में लालमति देवी हाई स्कूल ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला किया। चिंटू गुप्ता की घातक गेंदबाजी के आगे लालमति देवी हाईस्कूल की टीम 19 ओवर में 70 रन बनाकर आल आउट हो गई। रंजन कुमार ने 14 व ईशांत कुमार ने 12 बनाये। चिंटू गुप्ता ने 14 रन देकर 3 व आदर्श राज ने 20 रन खर्च कर 2 विकेट प्राप्त किए। जवाव में संत पॉल इंटरनेशनल स्कूल ने गोबिंद गुप्ता के 40 एवं तन्मय कुमार के नाबाद 17 रन की मदद से 2 विकेट पर 73 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया।
दूसरे मैच में कैंब्रिज पब्लिक स्कूल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर में 7 विकेट खोकर 153 रन बनाए। शुभम समदर्शी ने 78 रन की शानदार पारी खेली। उन्होंने विकेट के चारों ओर आकर्षक शाट लगाकर दर्शकों का मन मोह लिया और भविष्य का सितारा होने का प्रमाण दिया। दिपेश गुप्ता ने 15, आदित्या सिन्हा ने 10 व आर्यन राज ने भी 10 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया। एसडीवी स्कूल की ओर से पंकज कुमार ने अच्छी गेंदबाजी का प्रर्दशन करते हुए 41 रन देकर 3 विकेट प्राप्त किए। जबाव में खेलते हुए एसडीवी की टीम शुभम समदर्शी की धातक गेंदबाजी के आगे 12.3 ओवर में 48 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। पंकज कुमार ने 14 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया।
संक्षिप्त स्कोर
लालमति देवी हाई स्कूल : 70/10, रंजन कुमार 14 रन, ईशांत कुमार 12 रन, चिंटू गुप्ता 3/14, आदर्श राज 2/20
संत पाल इंटरनेशनल हाई स्कूल : 12.3 ओवर में दो विकेट पर 73 रन गोबिंद गुप्ता 40 रन, तन्मय कुमार नाबाद 17 रन, राज किशोर 1/28, रंजन कुमार 1/21
दूसरा मैच
कैंब्रिज पब्लिक स्कूल : 153/7, शुभम समदर्शी 78 रन, दीपेश गुप्ता 15 रन, आदित्या सिन्हा 10 रन, पंकज 3/41, एसडीवी स्कूल : 48/10, पंकज कुमार 14 रन, सचिन कुमार 10 रन, शुभम 5/5, आदर्श शर्मा 2/16