पटना। पटना जिला के मसौढ़ी बाजार के डीएम कॉलेज मैदान पर चल रहे प्रकाश पुंज पब्लिक स्कूल अंडर-14 स्कूली क्रिकेट टूर्नामेंट में आर्यन वैभव की हैट्रिक विकेट के बाद भी त्रिशूल क्रिकेट एकेडमी ने यंग ब्वॉयजल क्रिकेट एकेडमी (मसौढ़ी) को तीन विकेट से हराया।
यंग ब्वॉयज क्रिकेट एकेडमी (मसौढ़ी) ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर मेन छह विकेट पर 160 रन बनाये। पीयूष मिश्रा ने 44 रन, आर्यन वैभव ने 32 रन बनाये। शुभम समदर्शी ने 14 रन देकर दो विकेट विकेट चटकाये।
जवाब में त्रिशुल क्रिकेट एकेडमी, छपरा ने 18 ओवर में सात विकेट पर 161 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। शुभम समदर्शी ने 38 गेंद में 53 और युवराज ने 31 रन बनाये। आर्यन वैभव ने 46 रन देकर तीन विकेट चटकाये। आर्यन वैभव ने हैट्रिक विकेट लिया। विजेता टीम के शुभम समदर्शी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।