सेंट जॉर्ज, 17 दिसंबर। इंग्लैंड ने सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट के नाबाद 109 रनों की शतकीय पारी और हैरी ब्रूक की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत वेस्टइंडीज को ग्रेनेडा के सेंट जॉर्ज नेशनल स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी-20 मैच में सात विकेट से हरा दिया है।
हालांकि वेस्टइंडीज पांच टी-20 मैचों की इस श्रृंखला में अभी 2-1 से आगे है।
इंग्लैंड ने 223 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सलामी बल्लेबाज सॉल्ट के 56 गेंदों में नाबाद 109 रनों की शतकीय पारी और हैरी ब्रूक ने आंद्रे रसेल के अंतिम ओवर में तीन छक्के, एक चौका और एक दो लगाए और केवल सात गेंदों में नाबाद 31 रन ठोकर डाले उन्होंने सलामी बल्लेबाज साल्ट के साथ 12 गेंदों पर 40 रन की साझेदारी कर एक गेंद शेष रहते ही टीम को जीत दिला दी।
इंग्लैंड की सॉल्ट और बटल की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए सिर्फ 11.2 ओवर में 115 रन बनाये। जोस बटलर 34 गेंदों में 51 रन बनाए। लियाम लिविंगस्टोन ने 18 गेंदों में 30 रन बनाये।
इससे पहले निकोलस पूरन की केवल 45 गेंदों में 82 रन की शानदार पारी खेलते हुए वेस्टइंडीज की पारी को संभाला। रोवमैन पॉवेल ने 39रन, शेरफेन रदरफोर्ड ने 29 रन और शाई होप के 26 रनों की पारी खेली। जेसन होल्डर ने केवल पांच गेंदों में नाबाद 18 रन बनाकर वेस्टइंडीज के स्केर को छह विकेट पर 222 रन पर पहुंचा दिया।
इंग्लैंड की ओर से आदिल राशिद को दो विकेट मिले और आदिल राशिद तथा गुडाकेश मोती को एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
दोनों टीमों के बीच मंगलवार को चौथा और गुरुवार को पांच टी-20 मैच त्रिनिदाद में खेला जायेगा।