ब्रिस्टल। भारतीय महिला टीम शुक्रवार को यहां इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र क्रिकेट टेस्ट मैच के तीसरे दिन सुबह के सत्र में पहली पारी में 231 रन पर सिमट गयी जिससे मेहमान टीम ने उसे फॉलोऑन दिया।
समाचार लिखे जाने तक भारत ने दूसरी पारी में एक विकेट गंवाकर 47 रन बनाये। टीम अब भी 119 रन से पिछड़ रही है।
सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना आठ रन बनाकर कैथरीन ब्रंट का शिकार बनी। उनका विकेट गिरते ही लंच कर दिया गया। अपना पहला टेस्ट मैच खेल रही शेफाली वर्मा 36 रन बनाकर खेल रही हैं।
इंग्लैंड ने पहली पारी नौ विकेट पर 396 रन पर घोषित की थी जिससे भारतीय टीम उससे 165 रन से पिछड़ रही थी और मेजबान टीम ने उसे फॉलोऑन दिया।
गुरुवार को दूसरे दिन 17 वर्षीय शेफाली वर्मा (96) और स्मृति मंधाना (78) ने भारत को शानदार शुरुआत करायी लेकिन उसने इसके बाद जल्दी जल्दी पांच विकेट खो दिये थे। भारत ने शुक्रवार को सुबह पांच विकेट पर 187 रन से खेलना शुरू किया। उसने इसी स्कोर पर दो खिलाड़ियों के विकेट गंवा दिये। दीप्ति शर्मा एक छोर पर डटी थी लेकिन दूसरे छोर पर विकेट गिरते गये।