ब्रिस्टल, 30 जून। इंग्लैंड के खिलाफ मंगलवार को खेले जाने वाले पांच मैचों टी20 मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में
भारत की महिला क्रिकेट टीम आत्मविश्वास से लबरेज होकर मैदान में उतरेगी। पहला मुकाबला 97 रन से जीतने के बाद अब टीम की नजरें सीरीज पर कब्जा करने पर हैं। इस बार कप्तान हरमनप्रीत कौर की वापसी की भी पूरी उम्मीद है जिससे टीम को और मजबूती मिलेगी।
मंधाना की फॉर्म बना सबसे बड़ा हथियार
भारत की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना ने पहले मैच में अपने कैरियर का पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ कर मैच का रुख भारत की ओर मोड़ दिया। मंधाना ने 211 रन के विशाल स्कोर की नींव रखी और उनकी आक्रामक बल्लेबाजी के आगे इंग्लैंड की गेंदबाजी पूरी तरह बिखर गई।
उनकी पारी ने न सिर्फ इंग्लैंड को बैकफुट पर ला दिया बल्कि भारत को मजबूत मनोवैज्ञानिक बढ़त भी दिलाई है। पहले मैच में मंधाना और हरलीन देओल की 94 रन की साझेदारी ने यह दिखा दिया कि भारत की टॉप ऑर्डर पूरी तरह तैयार है।
स्पिन आक्रमण ने इंग्लैंड को घुटनों पर ला दिया
श्री चरणी ने अपने पहले ही अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबले में चार विकेट झटककर तहलका मचा दिया। उनकी गेंदों के आगे इंग्लैंड की बल्लेबाजी लाइनअप ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। इसके अलावा स्नेह राणा और दीप्ति शर्मा ने भी दबाव बनाए रखा, जिससे इंग्लैंड की टीम 113 रन पर ही सिमट गई।
स्पिनरों का यह प्रदर्शन इंग्लैंड की परिस्थितियों में खास मायने रखता है, जहां अक्सर तेज गेंदबाजों को ही बढ़त मिलती है।
चोट के बावजूद भारत दिखा एकजुट
रेणुका सिंह ठाकुर और पूजा वस्त्राकर जैसी अनुभवी तेज गेंदबाजों की अनुपस्थिति के बावजूद भारत ने संतुलित प्रदर्शन किया। युवाओं ने मौके का भरपूर फायदा उठाया और अपनी उपयोगिता साबित की।
टीम की संतुलित बल्लेबाजी, सटीक गेंदबाजी और चुस्त फील्डिंग ने पहले मैच में इंग्लैंड को कोई मौका नहीं दिया। अब हरमनप्रीत की वापसी से मिडल ऑर्डर और कप्तानी दोनों में मजबूती आएगी।
सीरीज से पहले विश्व कप की तैयारी
यह सीरीज भारत के लिए सिर्फ एक द्विपक्षीय मुकाबला नहीं है, बल्कि 2026 में इंग्लैंड में होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारी का हिस्सा भी है। भारतीय टीम मैनेजमेंट इस सीरीज को प्रयोग और संभावनाओं की कसौटी के रूप में देख रहा है।
लेकिन इंग्लैंड की वापसी की उम्मीद को नज़रअंदाज़ नहीं कर सकते
हालांकि भारत ने पहले मैच में एकतरफा जीत दर्ज की, लेकिन क्रिकेट के इस छोटे प्रारूप में किसी भी समय खेल का पासा पलट सकता है। इंग्लैंड की टीम वापसी के लिए पूरी ताकत लगाएगी और भारत को जरा भी ढिलाई नहीं बरतनी होगी।
संभावित टीमें:
भारत:
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देओल, ऋचा घोष, जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, सयाली सतघरे, दीप्ति शर्मा, क्रांति गौड़, अरुंधति रेड्डी, श्री चरणी, राधा यादव।
इंग्लैंड:
नताली साइवर-ब्रंट (कप्तान), टैमी ब्यूमोंट, सोफिया डंकले, एमी जोन्स, डैनी व्याट, एलिस कैप्सी, चार्ली डीन, पैगे शॉल्फिल्ड, एम अर्लट, लॉरेन बेल, सोफी एक्लेस्टोन, लॉरेन फिलर, लिन्सी स्मिथ, इसी वोंग।
मैच भारतीय समयानुसार रात 11:00 बजे से शुरू होगा।
लाइव अपडेट्स और विश्लेषण के लिए जुड़े रहें खेलधब्बा के साथ।