जहानाबाद। जहानाबाद जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग का खिताब इमर्जिंग प्लेयर्स क्रिकेट एकेडमी ने जीत लिया है। इमर्जिंग प्लेयर्स क्रिकेट एकेडमी ने यंग ब्वॉयज क्लब को पराजित किया।
सुबह में टॉस जीतकर यंग बॉयज के कप्तान अयान अमरीश रूपक ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए इमर्जिंग प्लेयर्स क्रिकेट एकेडमी 33 ओवरों में मात्र 163 रन बना के ऑल आउट हो गई।
इमर्जिंग प्लेयर्स क्रिकेट एकेडमी की तरफ से इनफॉर्म बल्लेबाज सौरव ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए लीग का अपना तीसरा अर्धशतक (61) जड़ा और समीर ने 32, गौरव ने 22 रन का योगदान दिया।
यंग ब्वॉयज की तरफ से निशांत कुमार ने 5, रिषव कुमार ने 3 और आयुष नंदन ने 1 विकेट हासिल किया।
163 रन के मामूली से लक्ष्य का पीछा करने उतरी यंग ब्वॉयज कभी में मैच में नजर नहीं आई और 29.3 ओवरों में मात्र 118 रन बना के ऑल आउट हो गई।
यंग ब्वॉयज की तरफ से रवि रंजन ने सबसे ज्यादा 30 रन का योगदान दिया। उनके अलावा रिशव कुमार ने 26 ,रिशव रंजन 16 अभिषेक शर्मा 13 और अयान 10 ही दोहरे अंक तक पहुंच पाए और मैच को 45 रनो से गवां दिया।
इमर्जिंग प्लेयर्स क्रिकेट एकेडमी के तरफ से अनय, अंकित कुमार और अंकित यश राज ने दो दो विकेट चटकाया।
सौरव को उनके बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए आयोजन समिति के सदस्य कंचन कुमार ने मैन ऑफ द मैच दिया।
निशांत कुमार को उनके बेहतरीन गेंदबाजी के लिए आयोजन समिति द्वारा सम्मानित किया गया।





