पूर्णिया। स्थानीय डीएसए मैदान में पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित 40वीं जिला जूनियर क्रिकेट लीग में मंगलवार को खेले गए मैच में एकलव्य क्रिकेट क्लब बनमनखी ने पूर्णिया डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट कोचिंग कैंप ई को 118 रन से हरा कर जीत हासिल की और 2 अंक हासिल किए।

एकलव्य क्रिकेट क्लब बनमनखी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर के मैच में अपने 7 विकेट खोकर 197 रन बनाए। हर्ष ने 78 रन, ऋषभ ने नाबाद 21 रन, लक्ष्मण ने 18 रन एवं सचिन ने 17 रन बनाए। केसु ने 6 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट, सईद राजा ने स्वर में 27 रन देकर 2 विकेट, सतीश ने 6 ओवर में 40 रन देकर 2 विकेट एवं अमर ओवर में 48 रन देकर 1 विकेट हासिल किए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पूर्णिया डिस्ट्रिक्ट कोचिंग कैंप ई ने 18.4 ओवर में 79 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। रोनेक्स्ट ने 24 रन, एवं किंतु ने नाबाद 15 रन बनाए। शशि ने 3.4 ओवर में 6 रन देकर 4 विकेट ,जय ने 3 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट एवं ऋषभ ने 5 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।

इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच एकलव्य क्रिकेट क्लब बनमनखी के हर्ष बने। इस मैच के निर्णायक विकास कुमार एवं राहुल सिंह एवं स्कोरर विकल्प थे।

इस मैच के मौके पर संघ के सदस्य अंबुज कुमार सिंह ,जितेंद्र कुमार सिन्हा, विमल मुकेश ,सर जिल असर , गौतम चौधरी, विनोद जी, अभिषेक ठाकुर, नंदकिशोर सिंह आदि उपस्थित हुए।