रांची। शाखा मैदान में चल रही वेंचर स्किल अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत आज विवेकानंद स्कूल की टीम ने गुरु गोविंद सिंह स्कूल को 8 विकेट से पराजित किया। गुरु गोविंद सिंह स्कूल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 26.5 ओवर में 127 रन बनाए। विवेकानंद की टीम ने 10.5 ओवर में 2 विकेट पर 131 रन बनाकर मैच जीत लिया। विजेता टीम की ओर से अभिषेक ने 62 और प्रिंस ने 22 रनों का योगदान किया। इससे पूर्व गुरु गोविंद सिंह स्कूल की ओर से रिशु ने 34 और ऋषिकेश ने 20 रन बनाए। यास और अनु को दो-दो विकेट मिले जबकि धारिया (डीएचएआईआरवाईए )को 4 विकेट मिले।
वेंचर स्किल अंडर 14 क्रिकेट अरगोड़ा किट ने विज्डन को हराया
नेहरू स्टेडियम में खेले जा रहे हैं वेंचर स्कूल अंडर 14 क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत आज और किट की टीम ने विजडन क्लब को 7 विकेट से हराया विजडन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.2 ओवर में 80 रन पर सिमट गई जिसमें मोहम्मद अरशा ने 20 रनों का योगदान किया आयुष कुमार को चार अनुज को 3 और अपराजेय को दो विकेट मिले जवाब में अरगोड़ा किट की टीम 10.5 ओवर में 3 विकेट पर 81 रन बनाकर मैच जीत लिया और विजेता टीम की ओर से आयन 29 रनों का योगदान किया