पटना। आगामी 22 से 28 दिसंबर 2022 तक इंदौर में आयोजित होने वाली दूसरी इंटर जोनल मास्टर्स क्रिकेट चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए ईस्टर्न डायनामोज टीम की घोषणा कर दी गई है। यह चैंपियनशिप 50-50 ओवरों का खेला जायेगा।
इस चैंपियनशिप में छह जोनल टीमें हिस्सा ले रही हैं। टीम की कमान बिहार के संजय रंजन सिन्हा को सौंपी गई है जबकि झारखंड के अविनाश कुमार उपकप्तान होंगे।

टीम इस प्रकार है
संजय रंजन सिन्हा (कप्तान, बिहार), अविनाश कुमार (उपकप्तान, झारखंड), डॉ. मनोज खन्ना (बंगाल), के वी श्रीनिवासन (झारखंड), राजीव गुप्ता (बंगाल), राजेश शॉ (बंगाल), शांतनु चौधरी (बंगाल), राजेश पटेल (बंगाल), महेश झा (झारखंड), मनीष पचीसिया (बंगाल), राकेश भारद्वाज (ओडिशा), राजेश सिन्हा (झारखंड), वासुदेवन (झारखण्ड), गुलरेज अख्तर (बिहार), राम कुमार (बिहार)।




