सीवान, 15 जून। बीसीए श्यामल सिन्हा अंतर जिला अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट BCA Shyamal Sinha U-16 Inter District Tournament के वेस्टर्न जोन में ईस्ट चंपारण ने वेस्ट चंपारण को 85 रन से हराया। ईस्ट चंपारण की यह लगातार दूसरी जीत है।
सीवान के राजेंद्र स्टेडियम में खेले गए मैच में वेस्ट चंपारण ने टॉस जीता ईस्ट चंपारण को बैटिंग का न्योता दिया।
ईस्ट चंपारण ने पहले बैटिंग करते हुए 36.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 196 रन बनाये। मणिकांत ने 55 रन की पारी खेली। सिद्धार्थ राठौर ने 37, नवनीत कुमार ने 30 रन बनाये।
वेस्ट चंपारण की टीम 29.2 ओवर में 111 रन पर ऑल आउट हो गई। विश्वजीत वशिष्ट कुमार ने 22, देव यदुवंशी ने 20 रन बनाये।
पूर्वी चंपारण की ओर से सत्यम सिंह ने 4, मणिकांत ने 3, मो कैश आलम ने 2 विकेट चटकाये।
संक्षिप्त स्कोर
ईस्ट चंपारण : 38.3 ओवर में 196 रन पर ऑल आउट सिद्धार्थ राठौर 37, नवनीत कुमार 30, शिवम कुमार 15, मणिकांत 55, तुषार कुमार नाबाद 21, अतिरिक्त 19, सैयद ग्यासुद्दीन 1/30, अंबेर राज 2/40, अभिषेक कुमार 5/29,मिथिलेश कुमार 2/21
वेस्ट चंपारण : 29.2 ओवर में 111 रन पर ऑल आउट मो यूसुफ 10, देव यदुवंशी 20,अभिजीत 22,अभिषेक कुमार 16,नीतू कुमार नाबाद 11, सैयद ग्यासुद्दीन 12,अतिरिक्त 13, सत्यम सिंह 4/22, मणिकांत 3/23, कैश आलम 2/30, तुषार कुमार 1/14