पूर्वी चंपारण, 14 जनवरी। पूर्वी चंपारण फुटबॉल संघ के तत्वावधान में सरदार अमृत सिंह (विक्की) मेमोरियल ट्रॉफी के लिए खेली जा रही पूर्वी चंपारण जिला फुटबॉल लीग मैच के अंडर-16 कैटेगरी का खिताब स्पोट्र्स क्लब,मोतिहारी ने जीता। फाइनल में स्पोट्र्स क्लब, मोतिहारी ने ढाका फुटबॉल क्लब, ढाका को 2-1 से पराजित किया।
खेल के 41वें मिनट पर ढाका के जर्सी नंबर 9 यशहान खान ने गोल कर 1-0 की बढ़त ली जो मध्यांतर तक कायम रहा। मध्यांतर के बाद खेल के 60वें मिनट पर स्पोर्ट्स क्लब के जर्सी नंबर-7 अफरोज आलम ने शानदार शॉर्ट मार कर गोल करते हुए 1-1 की बराबरी की फिर खेल के 65वें मिनट पर स्पोर्ट्स क्लब के जर्सी नंबर 18 कन्हैया मल्लिक ने गोल कर स्कोर 2-1 कर दिया जो अंत तक कायम रहा।
खेल के 28वें,34वें,46वें एवं 66वें मिनट पर क्रमशः स्पोर्ट्स क्लब के क्रमशः शाहिद, कन्हैया, विपुल राज एवं हामिद रज़ा को और ढाका के जर्सी क्रमशः अंशु मिश्रा,अनुज मिश्रा एवं यासीन को गलत खेलने के कारण रेफरी विशाल कुमार ने पीला कार्ड दिखाया। बेस्ट 22 स्पोर्ट्स क्लब के जर्सी नंबर 7 अफरोज आलम को संघ के अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण प्रसाद यादव ने दिया।
मैच के रेफरी विशाल कुमार, दिनेश कुमार गुप्ता, अजय उरांव एवं चंद्रिका काजी थे।

