मोतिहारी, 23 नवंबर। कला संस्कृति व युवा विभाग पटना (बिहार सरकार) सह बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के अंतर्गत होनेवाले एसजीएफआई क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए पूर्वी चंपारण जिला अंडर-19 क्रिकेट टीम सहरसा के लिए रवाना हो गई। एसजीएफआई राज्यस्तरीय विद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता हैं जिसमे बिहार के सभी जिला(38 जिला) की क्रिकेट टीम(U-19) भाग ले रही हैं।

ईस्ट चंपारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव रवि राज के हवाले से जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन ने बताया कि खेल भवन मोतिहारी के परिसर से जिला खेल पदाधिकारी गौरव कुमार ने टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश देने के उपरांत सहरसा के लिए रवाना किया। 15 सदस्यीय पूर्वी चंपारण क्रिकेट टीम की कमान जाने-माने हरफनमौला खिलाड़ी बादल कनौजिया को सौपा गया हैं।

विवेक कुमार को टीम का उपकप्तान बनाया गया हैं वही अमन राज व अंशिक राज बतौर विकेटकीपर टीम के साथ जुड़े हैं। अभिषेक कुमार उर्फ छोटू को टीम का कोच नियुक्त किया गया हैं वही अंकुर कुमार को टीम मैनेजर की जिम्मेदारी दी गई हैं। यह टूर्नामेंट नॉक-आउट आधार पर खेला जाएगा जिसमे पूर्वी चंपारण टीम का पहला मुकाबला 24 नवंबर को पटना व नालंदा के विजेता से होगा। यह मैच पटेल स्टेडियम सहरसा में खेला जाएगा।

जिला खेल पदाधिकारी गौरव कुमार, बीसीए गवर्निंग काउंसिल कन्वेनर सह इसीडीसीए उपाध्यक्ष ज्ञानेश्वर गौतम, सचिव रवि राज,कोषाध्यक्ष अभिषेक कुमार ठाकुर,क्लब प्रतिनिधि अय्याज अहमद,खिलाड़ी प्रतिनिधि मधुरेन्द्र सिंह व ब्यूटी कुमारी,चयनसमिति चेयरमैन रामप्रकाश सिन्हा, सदस्य संजय कुमार टुन्ना,शैलेंद्र मिश्र बाबा,सुबोध कुमार,राशिद जमाल खान,मनोज कुमार,मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन सहित वरिष्ठ खिलाड़ियों व खेलप्रेमियों ने टीम को शुभकामना दिया हैं।
