ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में मोतिहारी के गाँधी मैदान मोतिहारी के ग्राउंड-1 पर चल रहे स्व. सत्यदेव प्रसाद चौधरी मेमोरियल पूर्वी चंपारण जिला क्रिकेट लीग (East Champaran District Cricket League) के मैच में रॉयल क्रिकेट क्लब मेहसी ने ब्लॉक क्रिकेट क्लब फेनहारा को एकतरफा मुकाबले में 8 विकेट से पराजित कर दिया।
East Champaran District Cricket League : टॉस ब्लॉक क्रिकेट क्लब ने जीता
टॉस जीतकर पहले खेलने उतरी ब्लॉक क्रिकेट क्लब फेनहारा की टीम निर्धारित 30 ओवर के मुकाबले में सिर्फ 119/10 रन का स्कोर बना सकी।टीम को ओर से बल्लेबाजी में सिर्फ ऋषि परासर ने अकेले संघर्ष करते हुए 48 रन की पारी खेली जबकि विकास 13 रन बना सके।अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई का आकड़ा नही प्राप्त कर सका।रॉयल क्रिकेट क्लब मेहसी के गेंदबाज नितेश और मो. अली ने 3-3 विकेट चटकाए जबकि रोहित को 2 विकेट मिला।
Araria District Cricket League : आयुष इलेवन 59 रनों से जीता
East Champaran District Cricket League : रॉयल क्रिकेट क्लब के मो अली का पचासा
ब्लॉक क्रिकेट क्लब फेनहारा के साधारण गेंदबाजी के चलते रॉयल क्रिकेट क्लब मेहसी की टीम ने लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर लिया।रॉयल क्रिकेट क्लब मेहसी ने बल्लेबाज मो.अली के नाबाद 61 रन और रितेश के नाबाद 29 रन के बदौलत 18.4 ओवर में ही 120/2 रन का स्कोर करते हुए मैच अपने नाम कर लिया।ब्लॉक क्रिकेट क्लब फेनहारा के गेंदबाज विकास को 1 विकेट मिला।
MENS U25 STATE A TROPHY: आकाश राज शतक से चूके, पांच बल्लेबाजों का नहीं खुला खाता, बिहार हारा
East Champaran District Cricket League: मो अली बने मैन ऑफ द मैच
मैन ऑफ द मैच” का पुरस्कार हरफनमौला प्रदर्शन के लिए रॉयल क्रिकेट क्लब मेहसी के खिलाड़ी मो.अली को वी.के.एस.स्पोर्ट्स एकेडमी पटना के सौजन्य से ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव ज्ञानेश्वर गौतम ने दिया।मैच में अम्पायर की भूमिका बीसीए एलीट पैनल ग्रेड लेवल ए के वेदप्रकाश और मो.कुद्दुस ने निभाया वही स्कोरर की भूमिका में अर्जुन कुमार रहे। मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन ने बताया कि कल का मुकाबला जी.के स्पोर्ट्स क्रिकेट एकेडमी और ब्लॉक क्रिकेट क्रिकेट क्लब फेनहारा के बीच खेला जाएगा।
East Champaran District Cricket League : ये गणमान्य व्यक्ति थे मौजूद
मौके पर ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव ज्ञानेश्वर गौतम, मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन, राजीव कुमार चौबे,आशुतोष देवकुलियार,फैसल गनी,मुरलीधर सिंह,गुलाब खान इत्यादि की उपस्थिति रही।