मुजफ्फरपुर। स्थानीय एल एस कॉलेज मैदान में चल रही मोइनुल हक कप फॉर 71वीं बिहार राज्य अंतर जिला फुटबॉल प्रतियोगिता में बुधवार को खेले गए मैच में पूर्वी चंपारण ने मेजबान मुजफ्फरपुर को 3-1 से हराया।
मध्यांतर तक ईस्ट चंपारण 1-0 से आगे था। पहले हाफ में ईस्ट चंपारण की ओर से मैच का पहला गोल 43वें वें मिनट में सोनू कुमार सिंह ने पेनाल्टी किक द्वारा किया।
पूर्वी चंपारण को गोल करने का सुनहरा मौका इस गोल से पहले मिला। मुजफ्फरपुर के डिफेंडर द्वारा फाउल करने के कारण पूर्वी चंपारण टीम को पहला पेनाल्टी किक निर्णायक द्वारा दिया गया लेकिन मुजफ्फरपुर के गोलची जुनैद द्वारा शानदार बचाव कर पेनाल्टी किक को रोक दिया गया।
पहले हाफ में ही मुजफ्फरपुर टीम के डिफेंडर से डी एरिया में हैंड हो जाने के कारण निर्णायक द्वारा मैच का दूसरा पेनाल्टी किक पूर्वी चंपारण टीम को दिया गया जिसे पूर्वी चंपारण टीम के सोनू कुमार सिंह ने 43वें मिनट में गोल कर अपने टीम को बढ़त दिला दी।
दूसरे हाफ में पूर्वी चंपारण टीम की ओर से 56 वें मिनट में अलीशाद ने गोल किया। मुजफ्फरपुर जिला टीम के सरफुद्दीन ने 81 वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को वापसी करानी का प्रयास किया। पूर्वी चंपारण ने सोनू कुमार सिंह ने 90वें मिनट में अपनी टीम के लिए तीसरा गोल किया।
मैच का उद्घाटन बिहार फुटबॉल संघ के अध्यक्ष प्रसन्नजीत मेहता, उपाध्यक्ष प्रभाकर जायसवाल, मुजफ्फरपुर फुटबॉल एसोसिएशन के अश्वनी खत्री, राजीव कुमार सिन्हा, सेलेक्टर हरनाम सिंह ,पंकज कुमार निदेशक जी डी मदर, डॉक्टर फिरोजुद्दीन फैज के द्वारा परिचय प्राप्त कर किया गया।
निर्णायक के रूप में ,संतोष पाण्डेय (बक्सर), शशि कुमार सुमन (पटना), तरुण कुमार (समस्तीपुर), गौरव राज (पटना) ने अपनी भूमिका निभाई। इस टूर्नामेंट के लिए डॉक्टर शाहरुख फिरोज के द्वारा फिजियो डॉक्टर के रूप के अपना सहयोग दिया जा रहा है एवं डॉक्टर परासर हॉस्पिटल ,और रेड क्रॉस सोसायटी मुजफ्फरपुर के द्वारा चिकित्सा और एंबुलेंस की सुविधा मुहैया जा रही है। मुजफ्फरपुर फुटबॉल एसोसिएशन के टूर्नामेंट संयोजक शैलेंद्र कुमार ने बताया कि 20 जुलाई को वैशाली का मुकाबला सीतामढ़ी से होगा।



