बेंगलुरु, 28 अगस्त। दलीप ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल के पहले दिन पूर्वी क्षेत्र के गेंदबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन कर उत्तर क्षेत्र की रफ्तार रोक दी। स्टंप तक उत्तर क्षेत्र ने छह विकेट खोकर 308 रन बनाए।
अनुभवी तेज गेंदबाज़ मोहम्मद शमी और युवा स्पिनर मनीषी पूर्वी क्षेत्र के लिए सबसे असरदार साबित हुए। शमी ने लंबे समय बाद प्रथम श्रेणी क्रिकेट में वापसी की और अपने 17 ओवर में 55 रन देकर 1 विकेट झटका, जबकि जमशेदपुर के 21 वर्षीय मनीषी ने 90 रन देकर 3 अहम विकेट चटकाए।
उत्तर क्षेत्र के लिए मध्यक्रम बल्लेबाज़ आयुष बडोनी ने सबसे ज्यादा 63 रन (60 गेंद) बनाए और अपने आक्रामक शॉट्स से प्रभावित किया। लेकिन बाकी बल्लेबाज़ों ने अच्छी शुरुआत के बावजूद बड़ी पारी नहीं खेली। कप्तान अंकित कुमार (30), सलामी बल्लेबाज़ शुभम खजूरिया (26), यश ढुल (39) और निशांत सिंधु (47) सभी सेट होने के बाद आउट हो गए।
शमी की गेंदबाज़ी शुरुआत में साधारण रही, लेकिन तीसरे और चौथे स्पैल में उन्होंने लय हासिल की और बल्लेबाज़ों को लगातार परेशान किया। उन्होंने आखिरकार साहिल लोत्रा को विकेट के पीछे कैच कराकर अपना खाता खोला।
पूर्वी क्षेत्र के लिए एक झटका यह रहा कि टीम इंडिया के तेज गेंदबाज़ मुकेश कुमार हैमस्ट्रिंग की समस्या के कारण नौ ओवर तक मैदान से बाहर रहे।
पहले दिन का खेल खत्म होने तक मुकाबला पूरी तरह संतुलित दिख रहा है, लेकिन पूर्वी क्षेत्र की वापसी की उम्मीदें अब मनीषी और शमी के अगले दिन के स्पेल पर टिकी रहेंगी।