Wednesday, January 21, 2026
Home Latest दलीप ट्रॉफी फाइनल 2025: युवाओं के पास चमकने का सुनहरा मौका

दलीप ट्रॉफी फाइनल 2025: युवाओं के पास चमकने का सुनहरा मौका

दक्षिण और मध्य क्षेत्र के बीच खिताबी भिड़ंत आज से

by Khel Dhaba
0 comment

बेंगलुरु, 10 सितंबर। दलीप ट्रॉफी 2025 का फाइनल गुरुवार से दक्षिण क्षेत्र और मध्य क्षेत्र के बीच खेला जाएगा। इस बार मुकाबले की खासियत यह है कि कई बड़े नाम टीमों में शामिल नहीं हैं, जिससे युवा खिलाड़ियों के पास चयनकर्ताओं का ध्यान खींचने और खुद को साबित करने का बेहतरीन मौका होगा।

रविचंद्रन स्मरण और दानिश मालेवार पर होंगी निगाहें

कर्नाटक के रविचंद्रन स्मरण ने अब तक सात प्रथम श्रेणी मैचों में 64.50 की औसत से 516 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक भी शामिल हैं। वहीं लिस्ट-ए और टी20 क्रिकेट में भी उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है।
मध्य क्षेत्र के दानिश मालेवार ने क्वार्टर फाइनल में 203 और सेमीफाइनल में 76 रन बनाकर अपने फॉर्म का सबूत दिया। 21 वर्षीय यह बल्लेबाज अब तक 11 प्रथम श्रेणी मैचों में तीन शतकों की मदद से 1077 रन बना चुका है।

युवा सितारे तैयार चमक बिखेरने को

तमिलनाडु के 19 वर्षीय आंद्रे सिद्धार्थ ने अपने डेब्यू सीजन (2024-25) में 612 रन बनाए थे और अब एक बार फिर उनसे बड़े प्रदर्शन की उम्मीद है।
इसी तरह मध्य क्षेत्र के तेज गेंदबाज दीपक चाहर भी राष्ट्रीय टीम में वापसी की कोशिश में फाइनल में उतरेंगे। हालांकि मध्य क्षेत्र को खलील अहमद, यश ठाकुर और हर्ष दुबे जैसे गेंदबाजों की कमी खलेगी, क्योंकि वे भारत-ए टीम का हिस्सा हैं।

बल्लेबाजी और गेंदबाजी का संतुलन

दक्षिण क्षेत्र देवदत्त पडिक्कल और नारायण जगदीशन जैसे स्टार बल्लेबाजों के बिना मैदान में उतरेगा, लेकिन टीम के पास स्मरण और आंद्रे सिद्धार्थ जैसे युवा बल्लेबाज मौजूद हैं। दोनों टीमों का बल्लेबाजी विभाग मजबूत है, वहीं गेंदबाजी में भी संतुलन देखने को मिलेगा।

टीमें इस प्रकार हैं

मध्य क्षेत्र: रजत पाटीदार (कप्तान), आयुष पांडे, दानिश मालेवार, शुभम शर्मा, संचित देसाई, यश राठौड़, नचिकेत भुटे, कुमार कार्तिकेय सिंह, आदित्य ठाकरे, उपेंद्र यादव (विकेटकीपर), अजय सिंह कुकना, अक्षय वाडकर (विकेटकीपर), दीपक चाहर, कुलदीप सेन, सारांश जैन।

दक्षिण क्षेत्र: मोहम्मद अज़हरुद्दीन (कप्तान और विकेटकीपर), रिकी भुई (उप-कप्तान), रविचंद्रन स्मरण, काले एम, शेख रशीद, तन्मय अग्रवाल, सलमान निज़ार, आंद्रे सिद्दार्थ, तनय त्यागराजन, गुरजापनीत सिंह, एमडी निधिश, वासुकी कौशिक, अंकित शर्मा, टी विजय, बासिल एनपी।

स्टैंडबाय खिलाड़ी: मोहित रेडकर, स्नेहल कौतनकर, ईडन एप्पल टॉम, अजय रोहेरा, जी अनिकेत रेड्डी।

कब और कहां होगा मुकाबला

दलीप ट्रॉफी फाइनल का आगाज़ गुरुवार सुबह 9:30 बजे से बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस मैदान, बेंगलुरु में होगा।

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

Verified by MonsterInsights