पटना, 22 दिसंबर। रेखा राय मेमोरियल पटना जिला जूनियर डिवीजन फुटबॉल लीग में दूजरा एफसी ने करीमा दयाल एफए को 2-0 से हराया। इलेवन स्टार, मोकामा के खिलाफ पीएसएफए जूनियर को वाकओवर मिला।
पटना फुटबॉल संघ के तत्वावधान में स्थानीय संजय गांधी स्टेडियम में खेली जा रही इस लीग के अंतर्गत रविवार यानी 22 दिसंबर को खेले गए पहले मैच में दूजरा एफसी ने करीमा दयाल एफए को 2-0 से हराया। राहुल कुमार सिंह ने खेल के 17वें और सबलाल मुर्मु ने 68वें मिनट में गोल दागा।
इस मैच में करीमा दयाल एफए के खिलाड़ी आयुष ओझा खेल के 18वें मिनट में चोटिहल होने के बाद बाहर आ गए जिसका असर टीम के परफॉरमेंस पर पड़ा। मैच के रेफरी मोहन कुमार, सुनील कुमार, विनोद कुमार और अमरजीत कुमार थे। राहुल कुमार सिंह को पूर्व मध्य रेलवे के अरविंद कुमार सिंह ने प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया।
पटना फुटबॉल संघ के सचिव मनोज कुमार ने बताया कि दूसरा मैच इलेवन स्टार, मोकामा और पीएसएफए जूनियर के बीच होना था पर इलेवन स्टार के नहीं आने के कारण पीएसएफए जूनियर को वाकओवर मिल गया। इलेवन स्टार, मोकामा की टीम को इस सत्र से बाहर कर दिया गया है।
23 दिसंबर के मैच
लोयोला एसएफसी बनाम राम लखन वाईएफए
इलेवन ब्रदर्स एफसी बनाम संत माइकल एस एफसी