पटना। स्थानीय संजय गांधी स्टेडियम (जीएसी ग्राउंड) पर शनिवार को डॉ संजय स्मृति अंडर-15 स्कूल क्रिकेट का शानदार आगाज हुआ। उद्घाटन मुकाबले में विकास कृष्णा के शानदार शतक की मदद से सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी (Sardar Patel Cricket Academy) ने लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट को तीन विकेट से पराजित किया।
प्रतियोगिता का हुआ शानदार उद्घाटन
प्रतियोगिता का उद्घाटन बीडी कॉलेज के प्राचार्य डॉ (प्रो.) प्रवीण कुमार ने किया। उन्होंने प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए कहा कि खेल मानव जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक है जो हमें भाईचारा का संदेश देता है।
उद्घाटन के मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ विनय कुमार सिन्हा, डॉ रामाकांत श्रीवास्तव, रवि रंजन, बीसीए के वरीय अंपायर आशीष सिन्हा, डॉ वीरेंद्र मंडल, अनुज सिंह, रंजीत कुमार, सुश्री सौम्या कृति समेत अन्य लोग मौजूद थे। सबों का स्वागत आयोजन सचिव संतोष तिवारी ने किया।
लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट की टीम हारी
शनिवार को खेले गए मैच में लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 25 ओवर में नौ विकेट पर 194 रन बनाये। जवाब में सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी की टीम 22.1 ओवर में सात विकेट पर 197 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी के विकास कृष्णा ने 14 चौका व 7 छक्का की मदद से 110 रन बनाये। विकास कृष्णा को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार अंपायर आशीष सिन्हा और रिमझिम कुमार ने प्रदान किया।
MENS U25 STATE A TROPHY: आकाश राज शतक से चूके, पांच बल्लेबाजों का नहीं खुला खाता, बिहार हारा
संक्षिप्त स्कोर
लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट : 25 ओवर में नौ विकेट पर 194 रन, विनीत 48 रन, करण 47 रन, अतिरिक्त 37 रन, विकास कृष्णा 2/33, अमन 2/30, नीतीश 1/32, अंकित 1/23, दीपक 1/15 रन आउट-2
सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी : 22.1 ओवर में सात विकेट पर 197 रन विकास कृष्णा 110 रन, आदित्य 50 रन, अतिरिक्त 19रन, अभिजीत 2/35, अंकित जी 2/32, कर्ण 1/43, सौरभ 1/45, सत्यम 1/38
Cooch Behar Trophy : विदर्भ के खिलाफ मैच के लिए बिहार टीम घोषित