18 C
Patna
Friday, November 22, 2024

ज्ञानेश्वर गौतम ने BCA के प्रभारी नैतिक अधिकारी के फैसले पर जताई आपत्ति

पटना, 6 मई। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के गवर्निंग काउंसिल के कन्वेनर/सदस्य ज्ञानेश्वर गौतम ने संघ के के प्रभारी नैतिक अधिकारी द्वारा उनके विरुद्ध दिये गए निर्णय पर कड़ी आपत्ति दर्ज की और न्यायिक प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए माननीय उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाने की बात की है।

ज्ञानेश्वर गौतम ने व्हाटशअप के जरिए खेलढाबा.कॉम को मैसेज भेज कर कहा कि 3 मई को मुझे किसी प्रशांत नाम के व्यक्ति के द्वारा सूचित किया गया कि आपके विरुद्ध एक वाद दायर किया गया है और आप 4 मई को सुनवाई के लिए तैयार रहे।

4 मई को शाम 5 बजे तक जब मुझे कोई सूचना नहीं मिली तो मैने प्रशांत को मेल किया और कहा कि मेरे खिलाफ अध्यक्ष राकेश तिवारी द्वारा आपराधिक साजिश की जा रही है और मैं सुनवाई में अवश्य उपस्थित रहना चाहता हूं, इसलिए मेल के साथ साथ मुझे इसकी सूचना मेरे मोबाइल नंबर पर भी दी जाय।

4 मई को मुझे सूचित किया गया कि 5 मई की शाम में 5.30 बजे सुनवाई होगी। मैंने महोदय को मेल किया को अपने हेल्थ चेकअप के लिए मैं 13 मई तक बाहर रहूंगा, कृपया मुझे 14 मई या उसके बाद का समय दिया जाय और संध्या काल में मुझे ज्ञात हुआ कि महोदय ने मेरे कार्य पर रोक लगा दिया है।

महोदय ये कौन सी न्यायिक प्रणाली है जिसके तहत बिना मुझे सुने आपने मेरे कार्य पर रोक लगा दी गई। महोदय क्या ये न्यायिक प्रणाली पर कुठाराघात नहीं है। महोदय मैं कब ईस्ट चंपारण डीसीए में उपाध्यक्ष बना, कब वहां चुनाव हुआ, कौन इलेक्ट्रोल ऑफिसर थे, कब नॉमिनेशन हुआ, कुछ भी पता नहीं है।

अध्यक्ष महोदय ने बीसीएल कन्वेनर के चुनाव के पहले मुझसे कुछ कागजातों पर हस्ताक्षर करवाए थे, बाद में वेबसाइट के माध्यम से मुझे पता चला तो मैंने मेल के माध्यम से इसपर अपनी कड़ी आपत्ति जताई थी। महोदय ऐसा कौन सा अपराध मेरे द्वारा हो गया है कि महज तीन दिनों में आपने नोटिस और आदेश दोनों जारी कर दिया जबकि कई मामले आपके यहां महीनो से लंबित है।

महोदय मेरा आपसे आग्रह है कि कृपया अपने आदेश को रिकॉल करे और मुझे सुने बिना कोई फैसला न करे अपितु मुझे आपकी इस न्यायिक पद्धति के विरुद्ध माननीय उच्च न्यायालय में फरियाद के लिए बाध्य होना पड़ेगा। क्योंकि आपका ये निर्णय न्याय के नैसर्गिक सिद्धांत के विरुद्ध है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights