25 C
Patna
Monday, December 23, 2024

DLCL का फ्री कैंप और क्रिकेट एडवेंचर टूर संपन्न

नई दिल्ली। डीएलसीएल ने उभरते क्रिकेटरों को फ़्री कैप और टूर का अवसर दिया। DLCL विंटर लीग (स्पांसरशिप ट्रॉफ़ी) में बेहतर प्रदर्शन करने वाले कुल 120 खिलाड़ियों को DLCL ने बिल्कुल मुफ़्त में कैंप और टेस्ट मैच का अवसर दिया। कैंप में द्रोणाचार्य अवार्ड प्राप्त बीसीसीआई योग्य कोच डॉ संजय भारद्वाज  एवं पूर्व आईपीएल कोच जेपी पाण्डेय ने प्रशिक्षण दिया गया।

यह फ़्री केम्प में पांच दिनों तक चला। पहले दिन फ़िटनेस, दूसरे दिन ओपन नेट्स और तीसरे, चौथे और पाँचवे दिन तीन दिवसीय टेस्ट मैच का आयोजन किया गया। इस कैंप में द्रोणाचार्य अवार्ड प्राप्त बीसीसीआई योग्य कोच संजय भारद्वाज, राजस्थान रॉयल आईपीएल टीम के पूर्व कोच जेपी पाण्डेय, बीसीसीआई व एनआईएस योग्य कोच राकेश कुमार एवं NIS योग्य कोच सुधीर सचदेवा ने खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया।

कुल 60 खिलाड़ियों को फ़्री पठानकोट सीरीज खेलने का मौका मिला जहां खिलाड़ियों को चार सितारा होटल में ठहराया गया।

कुल 10 वनडे, 10 T20 और एक टेस्ट मैच में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 60 खिलाड़ियों (अंडर 19, 16, 14 एवं 12 के कुल 60) को बिल्कुल मुफ़्त में पठानकोट भेजा गया जहाँ सभी खिलाड़ियों को तीन मैचों का सिरीज़ खेलने का अवसर मिला।

दिल्ली, यू॰पी॰, मध्य प्रदेश, बिहार, गुजरात, हरियाणा, राजस्थान और पंजाब के खिलाड़ी पहुँचे टॉप 60 में।

अंडर 19 के आकाश (बिहार), कृष्ण देव (यू०पी०), कार्तिक(दिल्ली), कुलदीप सिंह (मध्य प्रदेश), मसीहज्जमा अंसारी (यू०पी० ), मोहित बाज़ार (दिल्ली), आशीष (यू०पी० ), आशुतोष बिष्ट (दिल्ली),भानु प्रताप (मध्य प्रदेश), तुषार कुमार (यू०पी० ), मोहम्मद आमिर (यू०पी० ), रंजित भाटिया (राजस्थान) समिम अहमद (हरियाणा), जला रितुराज (गुजरात), अभिषेक सिंह (यू०पी० ) पीयूष सिंह (यू०पी०), अंडर 16 के मोहित (हरियाणा), आदित्या नारायण गुप्ता (यू०पी० ), आदित्या राज (बिहार) अमन (यू०पी० ), हैपी (दिल्ली), अंकधर दुबे (यू०पी० ), आर्यन मीना (राजस्थान) आयुष ओझा ( दिल्ली), राहुल पांडेय (बिहार), राहुल प्रसाद (दिल्ली), राज भगत (गुजरात), ऋषभ (दिल्ली), विराज जादव (गुजरात), यश झा (हरियाणा), तारीफ़ अंजुम (बिहार)

अंडर 14 के अभिराज ( बिहार), कपिल रोहिल्ला (हरियाणा), प्रिन्स लम्बा ( यू०पी० ), प्रयाण समल ( यू०पी० ), वंश गोस्वामी (दिल्ली), हर्ष कुमार (दिल्ली), हर्शल गोयल (दिल्ली), मयंक सरोहा (यू०पी० ), मोहित डिक्का (दिल्ली), साहिल आनंद (बिहार), कोविद शर्मा (यू०पी० ), अनुज मीना (राजस्थान), नवीन कुमार यादव ( यू०पी० ), एमडी समी (यू०पी० ), चिराग़ ( दिल्ली), सूरजीत यादव (यू०पी० ), होजैफ सिद्दीक़ी (दिल्ली) अंडर 12 के प्रियांशु अर्या (दिल्ली), शारंग अस्थाना (दिल्ली), शिवांश (हरियाणा), सूजल (दिल्ली), प्रतीक गुरुंग (यू०पी० ), निखिल (दिल्ली), भास्कर आनंद (बिहार), अनुराग यादव (हरियाणा), चिराग़ रजवाड़े (दिल्ली), शौर्य भंडारी (दिल्ली), अभिनव सिंह (यू०पी० ), रविश दलाल (हरियाणा), कुलदीप सिंह (दिल्ली), अरमान यादव (यू०पी० ),  नमिश गौर (दिल्ली), रेयान नरूला (दिल्ली), ऋषभ (दिल्ली), मोहम्मद राफ़िलीमद खान (दिल्ली)

किसको मिलेगा स्पांसरशिप

डीएलसीएल चेयरमेन गणेश दत्त ने जानकारी देते हुये बताया कि इन 60 खिलाड़ियों में से 20 बेस्ट खिलाड़ियों को स्पॉन्सर्शिप दिया जाएगा। पटना में DLCL ट्रायल का आयोजन 20 मार्च को किया जाएगा जिसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ हो चुके हैं। संपर्क सूत्र 9718753188, 011 47243796

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights