पटना। राजधानी के संजय गांधी स्टेडियम में खेली जा रही पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में मंगलवार को खेले गए मैच में ईगल सीसी ने एलायंस सीसी को 33 रनों से पराजित किया।
ईगल सीसी ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 37 ओवर में भास्कर के 65 रनों की मदद से 37 ओवर में 8 विकेट पर 226 रन बनाये। साहिल ने 41, विद्यांशु ने 20, अंकित 15, मनीष ने 14 रन, राहुल ने 10 रन बनाये। शैलेंद्र ने 38 रन देकर दो, गोपी ने 23 रन देकर 1, उत्कर्ष ने 38 रन देकर 2, कुमार जयवर्धने ने 25 रन देकर 1 विकेट चटकाये। अतिरिक्त से 35 रन बने। दो रन आउट हुए।
जवाब में एलायंस सीसी की टीम 35.5 ओवर में 203 रनों पर ऑल आउट हो गई। परवेज ने 35, मुकेश ने 64, विशाल ने 25, पवन ने 23, उत्कर्ष ने नाबाद 11 रन बनाये। भास्कर कुमार ने 27 रन देकर दो, अनिल कुमार ने 37 रन देकर दो, गौतम ने 24 रन देकर 1, अंकित ने 32 रन देकर 1, साहिल ने 13 रन देकर एक विकेट चटकाये। अतिरिक्त से 28 रन बने। 3 खिलाड़ी रन आउट हुए।
भागलपुर जिला क्रिकेट लीग में एमसीसी पर बादशाह सीसी की बादशाहत
भागलपुर। भागलपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में आयोजित भागलपुर जिला ‘बी’ डिवीजन क्रिकेट लीग में मंगलवार को बादशाह क्रिकेट क्लब ने एमसीसी बिहपुर को 97 रनों से पराजित कर दिया।
बादशाह क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 238 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। अभिषेक ने 63, दीपक ने 62 व प्रशांत ने 61 रनों की शानदार पारी खेली। राहुल ने नाबाद 17 रन बनाए। मो. तौसीफ ने दो विकेट, रियाज, श्याम सुंदर व राहुल ने क्रमश: एक-एक विकेट झटका।
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2020/01/Bhagalpur-district-cricket-leaue-2.jpeg)
भागलपुर जिला ‘बी’ डिवीजन क्रिकेट लीग में मंगलवार को बादशाह क्रिकेट क्लब की ओर से बल्लेबाजी में 63 रनों की पारी खेलने वाले अभिषेक (दाएं में), 61 रन बनाने वाले प्रशांत (बाएं में)।
239 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमसीसी बिहपुर की टीम 24.3 ओवर में 141 रनों पर ऑल आउट हो गई। गौरव ने सर्वाधिक 33 रनों की पारी खेली। प्रतीक ने 18, शेखर ने नाबाद 12 रन बनाए। आशुतोष ने 3 विकेट, इम्तियाज, प्रशांत व आलोक ने क्रमश: दो-दो विकेट लिये। अंपायर की भूमिका मो. फैजी व मो. इबादुल ने निभाई। स्कोरर अमन थे।
31 जनवरी को सुबह 9:30 बजे से सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में सनलाइट क्रिकेट क्लब नारायणपुर बनाम मिराज क्रिकेट क्लब कहलगांव के बीच मैच खेला जाएगा।
कैमूर जिला क्रिकेट लीग : अननोन सीसी पर एयरपोर्ट की जीत में FAMOUS हुए वैभव
भभुआ। कैमूर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही कैमूर जिला ए डिवीजन क्रिकेट लीग में वैभव (9 रन देकर पांच विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत एयरपोर्ट इलेवन ने अननोन क्रिकेट क्लब को दस विकेट से हराया।
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2020/01/kaimur-district-cricket-league-1-1.jpeg)
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार वैभव को रणजी खिलाड़ी विशाल दास के हाथों दिया गया।
टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला एयरपोर्ट एकादश ने लिया और उनका यह फैसला सही भी साबित हुआ। खास रणनीति के तहत अपने बाएं हाथ के स्पिनर वैभव को गेंदबाजी पर लगाया और वैभव ने अपने घातक स्पेल में 9 रन देकर 5 विकेट लिए। उनका भरपूर साथ मयंक राज विशु ने 2 विकेट लेकर दिया। अननोन क्रिकेटर्स की पूरी टीम मात्र 48 रन पर बिखर गई। प्रदुम्न और अभिलाष ने क्रमश: 14 और 15 रन बनाए।
जवाब में खेलने उतरी एयरपोर्ट इलेवन की टीम मुकेश के नाबाद 36 रन की बदौलत 4.5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया और इस मैच को 10 विकेट से अपने नाम किया।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार वैभव को रणजी खिलाड़ी विशाल दास के हाथों दिया गया। मैच में अंपायरिंग विकास पटेल तथा भानु पटेल और स्कोरिंग सौरव और मनीष ने किया। इस दौरान मैदान में जिला संयोजक अजय कुमार सिंह, संजय श्रीवास्तव, तनवीर अली, शिवम सिंह समेत सैकड़ों दर्शक मौजूद रहे। इस खबर की जानकारी जिला क्रिकेट संघ के मीडिया प्रभारी राशिद रौशन ने दिया।