समस्तीपुर। समस्तीपुर जिला किक्रेट संघ सत्र की वार्षिक आम सभा की बैठक स॑घ के अध्यक्ष अजय शंकर सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई। इस आम सभा मे क्लबों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में सत्र 2019-20 की उपलब्धियों और समस्याओं को साझा किया गया। साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि स॑घ का कार्यकाल समाप्त हो चुका है इसलिए 7 फरवरी तक चुनाव की तिथि की घोषणा होने के उपरांत ही जिला किक्रेट लीग हेतु सभी कलब अपना रजिस्ट्रेशन करवायें गे। साथ ही कोई भी कलब इस सत्र में बी डिवीजन में नहीं जाएगा।
0