पटना। लगता बिहार की रणजी टीम डायरेक्ट मोइनुल हक स्टेडियम में 13 दिसंबर को खेलने उतरेगी। वर्तमान हालात में ऐसा ही दिख रहा है और बिहार क्रिकेट जगत (Bihar cricket world) में लोगों के बीच इस बात को काफी चर्चा है।
चर्चा होना भी लाजिमी है क्योंकि रणजी मुकाबले शुरू होने में मात्र सप्ताह होने को है लेकिन आज तक बिहार की रणजी टीम घोषित नहीं किया। टीम की बात तो छोड़ दीजिए लगभग 200 खिलाड़ियों के कैंप के बाद शार्टलिस्टेड खिलाड़ियों का लिस्ट भी जारी नहीं किया गया है।
Gopalganj District Cricket Association की बड़ी उपलब्धि, तीन क्रिकेटर आईपीएल ऑक्शन लिस्ट में
लोगों का कहना है कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन आखिर टीम घोषणा करने में क्यों इतनी देर क्यों लगाता है। सेलेक्टेड प्लेयरों का कैंप कब लगेगा।
ऐसा नहीं कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा पहली बार ऐसा किया जा रहा है। हर बार ऐसा ही होता है। हर बार टीम की घोषणा अंतिम समय में किया जाता है।
रणजी ट्रॉफी में बिहार प्लेट ग्रुप में है। इस ग्रुप में बिहार के अलावा मेघालय, मणिपुर, सिक्किम, अरुणाचलप्रदेश और मिजोरम की टीम है।
यह है बिहार के मैचों का कार्यक्रम
प्लेट ग्रुप : बिहार, मेघालय, मणिपुर, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम
13 से 16 दिसंबर : बिहार बनाम अरुणाचल प्रदेश (मेजबान बिहार सीए)
20 से 23 दिसंबर : बिहार बनाम मणिपुर (मेजबान मणिपुर सीए)
27 से 30 दिसंबर : बिहार बनाम मेघालय (मेजबान मेघालय सीए)
3 से 6 जनवरी : बिहार बनाम सिक्किम (मेजबान बिहार सीए)
10 से 13 जनवरी : बिहार बनाम मिजोरम (मेजबान मिजोरम सीए)
Kaimur District Junior Division Cricket League में कैमूर यूथ ने जूनियर कुदरा को हराया