39 C
Patna
Tuesday, April 16, 2024

Kaimur District Junior Division Cricket League में कैमूर यूथ ने जूनियर कुदरा को हराया

भभुआ। कैमूर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित कैमूर जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग का छठवां मुकाबला मंगलवार को खेला गया जिसमें कैमूर यूथ क्रिकेट क्लब ने बेहद रोमांचक मुकाबले में जूनियर कुदरा क्रिकेट क्लब को 1 विकेट से हरा दिया।

सुबह जूनियर कुदरा के कप्तान संकल्प ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया लेकिन उनका फैसला तब गलत साबित हुआ जब कैमूर यूथ के गेंदबाजो के शानदार प्रदर्शन के सामने 10 विकेट खोकर मात्र 74 रन 21.2 ओवरों में ही बना पाये।

प्रशांत ने 35 गेंदो में 1 चौका  की सहायता से सर्वाधिक 24 रन बनाए। इसके अलावा अनिकेत ने 34 गेंदों का सामना करके 14 रन बनाए। इन दोनों के बाद कोई भी बल्लेबाज दहाई की रन संख्या तक नहीं पहुंच पाया। कैमूर यूथ की ओर  सभी गेंदबाजों ने बेहद अनुशासित गेंदबाजी की जिसमें कप्तान अंकित ने 4.2 ओवर 11 रन देकर 3 विकेट, हरिओम मौर्या ने  5 ओवर 19 रन देकर 3 विकेट, आशुतोष यादव ने  6 ओवर 20 रन खर्च करके 2 विकेट और शिवम ने  6 ओवर 19 रन  देकर 2 विकेट हासिल किया।

जवाब में 75  विजयी रनों का लक्ष्य लेकर बल्लेबाजी के लिए उतरी कैमूर यूथ सीसी की टीम को भी छोटे स्कोर को हासिल करने में जूनियर कुदरा की शानदार गेंदबाजी के समक्ष काफी दबाव में  रही और विजयी लक्ष्य तक पहुंचने तक अपने 9 विकेट गंवाए और 18.2 ओवरों तक संघर्ष करना पड़ा।

आदित्य ने 34 गेंद में 20 रन, चित्रसेन ने 7 गेंद में 14 रन और प्रिंस पटेल ने 12 गेंदो में 11 रन बनाये। जूनियर कुदरा सीसी के गेंदबाजों ने सधी हुई गेंदबाजी करते हुए विपक्षी टीम के 9 विकेट गिरा कर मैच को रोमांचक बना दिया लेकिन अपनी टीम को जीता नहीं पायें। कप्तान संकल्प ने 6 ओवर में 15 रन देकर 3, धीरज ने 6 ओवर में 12 रन खर्च करके 3, विशाल ने 13 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किया।

मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कैमूर यूथ सी सी के कप्तान अंकित को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए जिले के राज्यस्तरीय खिलाड़ी विकास पटेल ने प्रदान किया। मैच में अंपायरिंग भानू पटेल व अनुभव सिंह और ऑफलाइन स्कोरिंग सौरव कुमार तथा ऑनलाइन स्कोरिंग आर्यन पटेल ने किया।

मैच के दौरान जिला संघ के सचिव अजय कुमार सिंह, संघ के कोषाध्यक्ष कमलाकर तिवारी सहित रणजी खिलाड़ी शिवम सिंह, सहित शुभम उत्सव,,निखिल, अभिमन्यु, प्रदीप, शशि सिंह, सुर्यांश,सुधीर,बिहारी,नीरज यादव,रोहित रोबोट मौजूद रहे। बुधवार को विनर क्रिकेट क्लब का मुकाबला कैमूर क्रिकेट एकेडमी से होगा।

इसे भी पढ़ें

Gopalganj District Cricket Association की बड़ी उपलब्धि, तीन क्रिकेटर आईपीएल ऑक्शन लिस्ट में
CAB Challenger Trophy अंडर-13 स्कूली क्रिकेट 19 दिसंबर से

 

 

 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights