पटना। अब आपको राजधानी पटना में एक छत के नीचे क्रिकेट के हर ब्रांडेड कंपनियों के हर समान मिल जायेंगे। यह छत है cricketershop.Com का। cricketershop.com का आउटलेट पटना के गोला रोड में खुला है। आपको इस दुकान में क्रिकेट सामग्री हर ब्रांडेड कंपनियों के उचित दाम पर मिल जायेंगे।
इस आउटलेट के बारे में मैनेजर संजीव सिंह ने कहा कि अब पटना के क्रिकेटरों को छोटे से लेकर बड़े ब्रांड के हर क्रिकेट सामग्री उचित दाम पर यहां मिल जायेगी। उन्हें इधर-उधर भटकने की जरुरत नहीं है वो cricketershop.com में आये और बेहिचक खरीदारी करें। उन्होंने कहा कि अन्य खेलों को ध्यान में रखते हुए इसके ऊपर दूसरे खेलों सामग्री की दूकान खोली गई जहां आपको हर सामग्री मिल जायेगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में खरीददारी पर ओपनिंग ऑफर हमारे दुकान में दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हर सामान उचित दाम पर मिलेगा।
यहां पर है cricketershop.com का आउटलेट
सीता नंदन
हाउस नंबर:-1613/01, आईसीआईसीआई बैंक के विपरीत,गोला रोड, दानापुर,पटना।
इस नंबर पर कॉल कर करें संपर्क : Sanjeev singh (मोबाइल नंबर-9162904555)