मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर अंडर- 14 जिला क्रिकेट लीग में डायमंड क्रिकेट क्लब ने डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एकेडमी को 11 रनों से हराया।
मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर फोर्टीन जिला क्रिकेट लीग में आज स्थानीय एलएस कॉलेज के खेल मैदान में डायमंड क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में 10 विकेट खोकर 159 रन बनाए जिसमें शुभम ने 26, आदित्य बाबू ने 17, शुभ संकेत ने 13 एवं प्रियांश ने 14 रनों का योगदान दिया।
डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एकेडमी की तरफ से किशन ने तीन अनमोल ने दो वाजिद आयुष और आरिफ ने एक-एक विकेट लिये।
जवाब में खेलने उतरी डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एकेडमी की पूरी टीम 34 ओवर में 148 रन बनाकर ऑल आउट हो गई जिसमें किशन ने 25 अयान ने 19 विवेक ने 18 आयुष ने 16 एवं रवि रोशन ने 11 रन बनाए।
डायमंड क्रिकेट क्लब की तरफ से प्रियदर्शी ने 3 प्रियांश ने दो आदित्य बाबू ने दो शुभ संकेत और आदर्श ने एक-एक विकेट लिए। आज का मैन ऑफ द मैच डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एकेडमी के किशन को दिया गया।
कल का मैच : बब्लू इलेवन क्रिकेट एकेडमी बनाम डायमंड क्रिकेट क्लब।
अपने जिला से लेकर देश-दुनिया की खेल गतिविधियों की ताजा-तरीन खबरों से जुड़े रहने के लिए डाउनलोड करें kheldhaba ऐप। डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को करें क्लिक।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.kheldhaba.android
Also Read : एक और स्टार क्रिकेटर का दो जन्म प्रमाण पत्र आया सामने, वह भी गोपालगंज का ही
Also Read : बिहार के इस स्टार क्रिकेटर का दो जन्म प्रमाण पत्र वायरल,बीसीए ने कहा-शिकायत मिली तो होगी जांच
Also Read : इस मामले पर सीएबी सचिव ने बीसीए अध्यक्ष को लिखा पत्र,जानें क्या
Also Read :सौरभ गांगुली स्वस्थ, सामान्य जीवन में लौटने में लगेंगे 3-4 सप्ताह