चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के नाम आईपीएल में 100 कैच लेने का रिकॉर्ड हो गया है। आईपीएल में सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड चेन्नई सुपर किंग्स के ही सुरेश रैना नाम है जिन्होंने कुल 102 कैच लपके है तो वहीं एक दूसरे भारतीय विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने अभी तक के अपने आईपीएल करियर में 101 कैच लेने का कारनामा किया है।
धोनी इन दोनों खिलाड़ियों से अभी पीछे हैं। धोनी के नाम एक साथ बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा कैच तथा बतौर खिलाड़ी सबसे ज्यादा कैच लेने का 2 रिकॉर्ड बन जाएंगे।