धनबाद। धनबाद जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में शुरू रामनाथ सिंह मेमोरियल अंतर कोचिंग कैंप अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को टाटा क्रिकेट अकादमी (टीसीए) और ग्रीन क्रिकेट कोचिंग कैंप ने बड़ी जीत दर्ज कर शानदार शुरुआत की है।
पहले मैच में टीसीए ने सुरेश क्रिकेट कोचिंग कैंप को सात विकेट से हराया वहीं दूसरे मैच में ग्रीन कैंप ने नेताजी क्रिकेट कोचिंग कैंप को 82 रनों से शिकस्त दी।
पहले मैच में सुरेश कोचिंग कैंप ने पहले बल्लेबाजी की और नौ विकेट पर 73 रन बनाए। पवन वर्मा ने 14 रन बनाए जबकि टीम को 29 अतिरिक्त रन मिले।
टीसीए के रोहन वर्मा ने 25, कृष्णानंद मिश्रा ने 10, मो उमर ने सात और कनिष्क राज ने 13 रन देते हुए दो-दो विकेट लिए।
बाद में टीसीए ने 9.4 ओवर में तीन विकेट पर 79 रन बना मैच आसानी से जीत लिया। कनिष्क राज ने 30, मो उमर ने 19 नाबाद और रेहान खान ने 10 रन बनाए। कुणाल राय ने 25 पर दो और पवन वर्मा ने 13 पर एक विकेट लिए।
दूसरे मैच में टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करते हुए ग्रीन क्रिकेट कोचिंग कैंप ने निर्धारित बीस ओवरों में सात विकेट पर 161 रन बनाए।
सिद्धार्थ ने 33, स्वरित सिंह ने 32 और विशाल महतो ने 37 रन बनाए। प्रिंस प्रसाद, रोशन यादव, रौनक यादव और फैसल अली को एक-एक विकेट मिला।
बाद में नेताजी की टीम को 17.5 ओवर में 79 रनों पर समेट मैच 82 रनों से जीत लिया। मनीष मोदी ने 22 ओर प्रिंस पासवान ने 10 रन बनाए। के श्रेष्ठ ने 14 पर तीन, युवराज ने पांच पर दो ओर अनुज कुमार सेन ने सात पर दो विकेट चटकाए।