पूर्णिया। शहर के ग्रीन वैली क्रिकेट ग्राउंड चल रही डिजायर क्रिकेट लीग में डिजायर स्ट्राइकर ने डिजायर अवेंजर्स को 25 रनों से हराया।
डिज़ायर स्ट्राइकर के कप्तान भास्कर दुबे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। डिज़ायर स्ट्राइकर ने 27.3 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 151 रन बनाये। कप्तान भास्कर दूबे ने 28 गेंदो में 27 रन और आशीष ने 35 गेंदो में 34 रनों के योगदान अपने टीम को दिया। डिज़ायर एवेंजर्स के आसिफ ने 3 विकेट और अमन मेहता ने 2 विकेट लिया।
152 रन का पीछा करते हुए डिज़ायर अवेंजर्स ने 22.4 ओवर में अपने सभी विकेट गंवा कर 126 रन ही बना पाया। डिज़ायर स्ट्राइकर की ओर से समीर ने महत्वपूर्ण 5 विकेट हासिल किया। चीफ गेस्ट अमित कुमार ने समीर को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। ऑर्नाजिंग कमिटि के सदस्य विनय चौरसिया, शुसम कुंडु, इरशाद आलम, पंकज भवल और निशांत सहाय मौजूद थे और काफी संख्या में दर्शक ने इस मैच का आनंद उठाया।




